लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। अक्षय खन्ना की अपकमिंग फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर आज रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय खन्ना के अलावा प्रियांक शर्मा और रीवा किशन भी मुख्य भूमिका में हैं। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर साझा की।
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट पर जानकारी देते हुए लिखा कि अक्षय खन्ना, प्रियांक शर्मा और रीवा किशन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म की रिलीज डेट पक्की हो गई है। सब कुशल मंगल 3 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
इस फिल्म के डायरेक्टर करण विश्वनाथ कश्यप हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय खन्ना एक हाथ में बन्दूक और एक हाथ में गुलाब लिए कुर्सी पर बैठे हुए है। पोस्टर में वो सफ़ेद रंग की पोशाक और गले में केसरिया गमछा लपेटे हुए दिख रहे हैं।
पोस्टर में प्रियांक ब्लू रंग की डेनिम जैकेट पहने हुए हैं। उनके गले पर बन्दूक लगी हुई है वहीं पोस्टर में रीवा भी ब्लू रंग का सूट और हरे रंग का दुपट्टा लिए खुले बालों में नजर आ रही हैं। इस फिल्म की कहानी बिहार में प्रचलित ‘पकड़वा विवाह’ पर आधारित है।
अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और एक्टर रवि किशन की बेटी रीवा किशन की ये डेब्यू फिल्म है। नितिन मोहन की बेटी प्राची इसकी प्रोड्यूसर हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर क्या कमला दिखा पाएगी।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]Akshaye Khanna, Priyaank Sharma and Riva Kishan... #SabKushalMangal release date finalized: 3 Jan 2020... Directed by Karan Vishwanath Kashyap... Here's the first look poster: pic.twitter.com/XoEIfvmUM6
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 4, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss