लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। नेशनल अवॉर्ड (National Award) से सम्मानित डायरेक्टर युवराज कुमार (Yuvraj Kumar) पिछले कुछ सालों से कश्मीर (Kashmir) पर रिसर्च कर रहें है वो कश्मीर के कल्चर पर एक फिल्म बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं। वैस आपको बता दें कि कश्मीर से 370 आर्टिकल (370 Article) हटाने के बाद ये पहली फिल्म होगी जो कश्मीर पर बनेगी। इस फिल्म का नाम कश्मीर-द फाइनल रिसॉल्यूशन होगा। इस फिल्म के गाने को हाल ही में एटलांटिक फिल्मस ने जम्मू में हो रहे फंक्शन में लॉन्च किया। ये गाना हिंदी और कश्मीरी भाषा का फ्यूजन सॉन्ग है।
[MORE_ADVERTISE1]
इस फिल्म के बारें में युवराज कुमार ने बताया कि वो इस फिल्म में 370 आर्टिकल हटने के बाद जम्मू कश्मीर में प्रैक्टिकल उपायों पर नज़र डालने की कोशिश की जाएगी। युवराज ने कश्मीर की तुलना स्विट्जलैंड (Switzerland) से की उन्होंने कहा कश्मीर बिल्कुल स्विट्जलैंड जैसी खूबसूरत जगह है। इससे बॉलीवुड भी कश्मीर में शूटिंग करने के लिए दिलचस्पी लेगा। कश्मीर – द फाइनल इस फिल्म में कश्मीर से 90 प्रतिशत कालाकारों को लिया जाएगा। ये फिल्म अगले साल 26 जनवरी (26 Januray) यानी की गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन रिलीज़ होगी।
[MORE_ADVERTISE2]
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss