लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। इमरान हामशी ( Emraan Hashmi ) एक बार फिर अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। उनकी आने वाली मूवी 'द बॉडी' ( The Body Movie ) के ट्रेलर में वो सबकुछ है जिसके लिए इमरान हाशमी जाने जाते हैं। एक मर्डर को लेकर सस्पेंस की गुत्थी बनती चली जाती है। कहानी में ट्विस्ट के दौरान इमरान डबल क्रॉस के फेर में पड़ जाते हैं। इमरान के सिग्नेचर सीन 'किस' भी इस ट्रेलर में जगह दी गई है।
[MORE_ADVERTISE1]
'द बॉडी' में इमरान हाशमी के अलावा लीड किरदार में ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) , वेदिका ( Vedhika ) और शोभिता धूलिपाला ( Sobhita Dhulipala ) मुख्य किरदारों में है। ऋषि कपूर एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में लगे हैं। ट्रेलर में दिखाए दृश्यों के अनुसार माया वर्मा नाम की एक बिजनेसवूमन का मर्डर हो जाता है। उसकी बॉडी मुर्दाघर से गायब कर दी जाती है। माया के पति मिस्टर पुरी का रोल इमरान हाशमी ने निभाया है। पुरी माया की लैब के डॉयरेक्टर हैं और एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाते भी हैं।
[MORE_ADVERTISE3]Death is not always the end. #TheBody Official Trailer out now! In Cinemas this December, Friday the 13thhttps://t.co/ABHqCffhVl@emraanhashmi @sobhitaD @Vedhika4u @jeethu007 @TheBodyMovie @Viacom18Studios @iAmAzure @AndhareAjit @SunirKheterpal @TSeries
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 15, 2019
ट्रेलर में मूवी की पूरी कहानी ही कह दी गई है। मर्डर का प्लान पुरी और उसकी प्रेमिका मिलकर करते हैं। लेकिन बॉडी गायब होने से सस्पेंस क्रिएट होता है। पुरी को लगता है कि उसने पत्नी को मौत की नींद सुलाने में कोई गलती नहीं की। फिर भी शायद वह बच जाती है। माया अपनी मौत का नाटक कर रही है।

मामले की जांच-पड़ताल कर रहे पुलिस अधिकारी बने ऋषि कपूर को पूरा शक है कि ये मर्डर है। हत्यारा अपने जुर्म को छिपाने के लिए पोस्टमार्टम नहीं होने देना चाहता है। हालांकि माया बच जाती है या नहीं, पुलिस हत्यारे को ढूंढ़ पाती है या नहीं, ये सब राज मूवी की रिलीज डेट 13 दिसंबर को ही खुलेगा।
इमरान की यह मूवी स्पेनिश फिल्म 'द बॉडी' का रिमेक है। इस मूवी का निर्देशन 'दृश्यम' मूवी के निर्देशक जीतू जोसफ ने किया है। उन्होंने ये मूवी मलयालम में बनाई थी। इसके बाद 'दृश्यम' के रिमेक हिन्दी सहित अन्य भाषाओं में बनाए गए। 2015 में बने रिमेक में अजय देवगन ने लीड रोल किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss