लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) शादी के बाद से लगातार बड़ी फिल्मों में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपनी मैरिड लाइफ के साथ- साथ अपना कॅरियर बखूबी संभालती दिख रही है। हालिया रिलीज हुई फिल्म 'द जोया फेक्टर' ( the zoya factor ) के बाद अब एक्ट्रेस ने एक और फिल्म साइन कर ली है। सोनम जल्द ही 2011 में आई कोरियाई फिल्म ‘ब्लाइंड’ ( Blind ) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इसमें सोनम एक ब्लाइंड लड़की का किरदार निभाती दिखाई देंगी। इस मूवी को सुजौय घोष ( sujoy ghosh ) बनाने वाले हैं।
[MORE_ADVERTISE1]

पुलिस ऑफिसर बनेंगी सोनम
इस फिल्म की कहानी सोनम के किरदार के ईर्द- गिर्द होगी। मूवी में वह एक पूर्व पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी, जो एक अपराधी की तलाश करते हुए अपनी आंखें खो देती है। लेकिन इससे उसकी लड़ाई खत्म नहीं होती। वह अपनी अक्षमता के बावजूद उस अपराधी को पकड़ कर छोड़ती है। ऐसा पहली बार नहीं है जब सोनम फिल्म में कुछ हटकर रोल अदा कर रही हैं। वह अक्सर अपने रोल्स संग एक्सपेरिमेंट करती नजर आई हैं। 'नीरजा' में अपने अलग किरदार के कारण सोनम को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
सोनम इस किरदार के लिए परफेक्ट
डायरेक्टर सुजोय घोष इससे पहले ‘कहानी’ ( kahani ) और ‘बदला’ ( Badla ) जैसी फिल्में बना चुके हैं। हाल में उन्होंने मीडिया संग फिल्म को लेकर बात की। सुजौय ने कहा, ‘मेरी एक दोस्त शोम शोम मखीजा इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगी। यह पूरी तरह से एक फीमेल हीरो वाली स्टोरी होगी।’ सुजॉय ने यह भी माना कि इस रोल के लिए सोनम परफेक्ट चॉइस हैं।
[MORE_ADVERTISE3]
पहली बार एक्शन फिल्म करूंगी
गौरतलब है कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा था, 'मैंने आज तक कोई हॅारर या एक्शन फिल्म नहीं की है। इसलिए अब मैं इस तरह के जॅानर की फिल्में करना चाहती हूं। यह मेरे लिए काफी अलग और शानदार अनुभव होने वाला है। तो इस तरह की फिल्म करना मजेदार रहेगा।'
सोनम का कॅरियर
सोनम ने साल 2007 में फिल्म 'सावरिया' ( sawariya ) से बॅालीवुड में डेब्यू किया था। इस मूवी में उनके अपोजिट एक्टर रणबीर कपूर थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने 'आई हेट लव स्टोरीज' ( i hate love stories ) ,'रांझणा' ( Raanjhanaa ), 'भाग मिल्खा भाग' ( bhaag milkha bhaag ) , 'प्रेम रतन धन पायो' ( Prem Ratan Dhan Payo ) , 'वीरे दी वेडिंग' ( Veere Di Wedding ) जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। आज सोनम देश की उम्दा एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss