लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली | एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सबसे हिट शो नागिन का चौथा सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है। नागिन के पिछले तीन सीजन काफी पॉपुलर रहे हैं। नागिन के सभी सीजन की टीआरपी सबसे ऊपर रहती है। हाल ही में नागिन 4 (Naagin 4) में निया शर्मा के होेने की खबर आई थी। अब एक और नागिन का लुक एकता ने रिवील कर दिया है। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैसमीन भसीन (Jasmin Bhasin) नागिन 4 (Naagin 4 Promo) की नई नागिन होंगी।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]
एकता कपूर ने नागिन 4 (Naagin 4) का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें जैसमीन भसीन का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। जैसमीन जहरीली आंखों में दिखाई दे रही हैं और बेहद डरावनी नागिन लग रही हैं। प्रोमो शेयर करते हुए एकता ने लिखा- नागिन की दुनिया में तुम्हारा स्वागत है जैसमीन.. नागिन भाग्य का जहरीला खेल। बता दें कि हर बार नागिन सीरियल के नए सीजन में एक्ट्रेस बदल जाती है लेकिन फिर भी शोे की टीआरपी में किसी तरह की कोई गिरावट नहीं आती। जैसमीन के साथ निया शर्मा भी नागिन के रोल में दिखाई देंगी। हालांकि निया का अभी तक कोई प्रोमो नहीं रिलीज किया गया है।
[MORE_ADVERTISE3]एकता कपूर ने इससे पहले एक और प्रोमो रिलीज किया था जिसमें दो नागिने दिखाई दी थीं। लेकिन उनका चेहरा साफ नजर नहीं आया था। ये भी खबर है कि तीसरी नागिन के रुप में एक्ट्रेस सायंतनी घोष दिखाई दे सकती हैं। जैसमीन की बात करें तो वो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं। टीवी के कई सारे शोज़ भी वो कर चुकी हैं। सुरभि ज्योति को नागिन सीरियल से खास पॉपुलैरिटी मिल चुकी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss