अपनी बेटी को हीरोइन बनाना चाहती हैं जूही चावला, कहा- मुझे खुशी होगी अगर जाह्नवी अभिनय को कॅरियर बनाए...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड अभिनेत्री जूही चावला ( Juhi Chawla ) ने दिली ख्वाहिश जाहिर करते बताया कि वह अपनी बेटी को भी हीरोइन बनना चाहती हैं। आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार किड्स का बोल बाला है। सारा अली खान ( sara ali khan ) , आलिया भट्ट ( alia bhatt ) , जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) , अनन्या पांडे ( ananya pandey ) , करण देओल ( karan deol ) जैसे कई स्टार किड्स ने हाल में फिल्मों में डेब्यू किया है। श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ( khushi kapoor ) और शाहरुख खान ( shahrukh khan ) की बेटी सुहाना खान ( suhana khan ) भी बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जुटी हैं। इस बीच जूही ने भी अपने दिल की बात जाहिर की।

 

[MORE_ADVERTISE1]अपनी बेटी को हीरोइन बनाना चाहती हैं जूही चावला, कहा- मुझे खुशी होगी अगर जाह्नवी अभिनय को कॅरियर बनाए...[MORE_ADVERTISE2]

जाह्नवी को सिनेमा में रुचि

जूही की बेटी का नाम जाह्नवी है और वह फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान जूही ने अपने बच्चों के बारे में बताया।उनके दोनों बच्चे फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन उनकी बेटी जाह्नवी को सिनेमा में रुचि है। उसने पढ़ाई में भी एक सब्जेक्ट सिनेमा का ही रखा है। जूही का कहना है कि वह बेटी को कॅरियर को लेकर कोई प्रेशर नहीं देतीं लेकिन उन्हें खुशी होगी अगर उनकी बेटी अभिनय को कॅरियर के तौर पर चुनें।

 

[MORE_ADVERTISE3]अपनी बेटी को हीरोइन बनाना चाहती हैं जूही चावला, कहा- मुझे खुशी होगी अगर जाह्नवी अभिनय को कॅरियर बनाए...

एक्टिंग की वजह से पहचान मिली

जूही का मानना है कि आज लोग उनसे इतना प्यार सिर्फ उनके एक्टिंग कॅरियर की वजह से करते हैं। वह अपने अभिनय की वजह से इस मुकाम पर पहुंचने में कामयाब रहीं। इसलिए उनकी दिली तमन्ना है कि उनकी बेटी भी इसी फील्ड में कॅरियर बनाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment