लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली।Ayodhya Verdict: अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर धीरे-धीरे फैसला रहा है। कोर्ट ने कहा कि बाबरी मस्जिद खाली जमीन पर नहीं बनी थी। अदालत का ये भी मानना है कि वहां पहले मंदिऱ था। ASI रिपोर्ट के मुताबिक खुदाई में इस्लामिक ढ़ांचे जैसा कुछ नहीं मिला। वहीं अयोध्या मामले को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की थी। अयोध्या मुद्दे पर बॉलीवुड की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी है। कुछ ही देर पहले एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी एक ट्टीट किया जो काफी वायरल हो रहा है।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]Humble request to all concerned , please respect the Supreme Court verdict on #AyodhyaCase today. Accept it with grace if it goes for you or against you. Our country needs to move on from this as one people. Jai Hind.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 9, 2019
अयोध्या सुनवाई पर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आप सबसे निवेदन है कि अयोध्या मामले में सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आदर करें। इसे अनुग्रह से के साथ स्वीकार करें, यदि यह आपके लिए या आपके खिलाफ जाता है। हमारे देश को एक व्यक्ति के रूप में इससे आगे बढ़ने की जरूरत है। जय हिंद" मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवादित ढांचे की जमीन हिंदुओं को दी जाएगी, वहीं मस्जिद के लिए दूसरी जगह मिलेगी।
[MORE_ADVERTISE3]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss