लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली | एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल ही में रिलीज हुई 'हाउसफुल 4’ ने अच्छी कमाई की है। अक्षय कुमार की फिल्में बॉलीवु़ड में हिट की गारंटी मानी जाती हैं। कुछ दिनों पहले आई फिल्म मिशन मंगल ने भी बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्मों के बाद अब अक्षय कुमार पहली बार किसी म्यूजिक एलबम में नजर आने वाले हैं। दरअसल अक्षय कुमार म्यूजिक एलबम में डेब्यू करने जा रहे हैं। अक्षय कुमार का इस एलबम का नाम है 'फिलहाल' (Filhall)। अक्षय ने अपने इस म्यूजिक वीडियो का टीज़र शेयर किया है। अक्षय इस वीडियो में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। गाने के लिरिक्स काफी खूबसूबती के साथ गढ़े गए हैं।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]I often hear people say, nowadays songs lack melody. I hope #FILHALL changes that. Sharing the teaser of my FIRST MUSIC VIDEO! https://t.co/qDMwFJJx8i
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 6, 2019
Full song releasing on 9th Nov.#FilhallTeaser @NupurSanon @bpraak @yourjaani #ArvindrKhaira @DesiMelodies #CapeOfGoodFilms
हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एलबम का एक पोस्टर भी शेयर किया था। इस पोस्टर में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) नजर आ रही हैं। ये सॉंग एक पंजाबी गाना होगा जिसे पंजाबी सिंगर बी प्राक गाने वाले हैं। हालांकि बी प्राक इससे पहले फिल्म केसरी में 'तेरी मिट्टी' गा चुके हैं। गाने के लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। इस म्यूजिक वीडियो को अरविंद खैरा ने डायरेक्ट किया है।
[MORE_ADVERTISE3]Witness a tale of heart-wrenching love 💔 Here’s the poster of my first ever music video , #Filhall with @NupurSanon. Sung by @BPraak.#Jaani #ArvindrKhaira @DesiMelodies #CapeOfGoodFilms #FilhallPoster pic.twitter.com/nVp47EDX8L
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 5, 2019
अक्षय कुमार ने वीडियो के बारे में बताया कि सिंगर बी प्राक के साथ वो पहले भी काम कर चुके हैं इसलिए फिलहाल सॉंग के लिए उन्हे ज्यादा वक्त नहीं लगा। अक्षय़ ने कहा कि गाने के लिरिक्स बहुत सुंदर हैं। ऐसा पहली बार जब अक्षय कि म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। वहीं अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो रोहित शेट्टी की फिल्म 'सुर्यवंशी' में नजर आएंगे। अक्षय के साथ इस फिल्म में कटरीना कैफ दिखाई देंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss