इश्क में बेहाल हुए खेसारी लाल, दिल की दवा लेने पहुंचे बाबा रामदेव के पास

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक शानदार गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस गाने का नाम है ‘बाबा रामदेव’ (Baba Ramdev Song) । यह गाना यूट्यूब चैनल स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है। इस गाने के खेसारी ने बिल्कपल नए अंदाज में गाया है। उनके फैंस के उनका ये नया गाना बेहद पसंद भी आ रहा है।

[MORE_ADVERTISE1]khesari_lal_yadav_.jpg[MORE_ADVERTISE2]

दरअसल, खेसारी लाल यादव ने बाबा रामदेव के नाम पर एक गाना गाया है। इस गाने में खेरासी बाबा रामदेव से दिल की दवा बनवाने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही वे बाबा के हेल्थ टिप्स का भी जिक्र कर रहे हैं। ये गाना रिलीज होते ही जमकर वायरल हो रहा है। खेसारी के फैंस इस गाने को जमकर शेयर भी कर रहे हैं। लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में इसे हजारों बार सुना जा चुका है। ये सॉन्ग ऑडियो वर्जन में लॉन्च हुआ है

[MORE_ADVERTISE3]navratri_song_2019_khesari_lal_yadav.jpg

बता दें भोजपुरी सॉन्ग बाबा रामदेव को जाने माने लेखक अजित हलचल ने लिखा हैं जबकि इसका म्यूजिक आशिष वर्मा ने कंपोज किया है। वहीं अगर खेसारी की बात करें तो वे (Khesari Lal Yadav) इन दिनों बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में कैद हैं। उन्होंने घर में एंट्री से पहले अपने सुपरहिट सॉन्ग 'ठीक है' (Thik Hai) पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस किया था। उनके पररफॉर्मेंस की सलमान खान (Salman Khan) ने जमकर तारीफ भी की थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment