लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेत्री रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) ने फिल्मों, डिजिटल और टीवी शोज में काम किया है। उनका कहना है कि उन्हें संवेदनशील पटकथाएं अच्छी लगती हैं, जिन पर काम करना उन्हें पसंद है। एक्ट्रेस ने बताया,'मैं संवेदनशील पटकथा पसंद करती हूं, दिलचस्प और सम्मानजनक निर्देशक, सह-कलाकार, निर्माता जो किसी परियोजना की रचनात्मक जरूरतों को समझते हैं, उनके साथ काम करना पसंद करती हूं। एक खुशहाल यूनिट वह होती है, जहां हर कोई प्रोजेक्ट को बेहतरीन बनाने में सहयोग करता है।'
[MORE_ADVERTISE1]

उनका आगामी प्रोजेक्ट 'आउट ऑफ लव' (Out of Love) है जो बेवफाई के बारे में है। यह वर्ष 2015 में आई फेमस टीवी सीरीज 'डॉक्टर फॉस्टर' (Doctor Foster) का हिंदी रीमेक है। इस सीरीज को 'साहब बीबी और गैंगस्टर' और 'हासिल' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया है। इसकी कहनी एक महिला मीरा के इर्द—गिर्द घूमती है, जिसे अपने पति के अफेयर्स को लेकर शक है।
[MORE_ADVERTISE3]
वह इसके लिए वह अपने पति की जासूसी करती है और पता लगाती है। इसके बाद अब उसे तय करना है कि उस पति का वह क्या करे। मीरा के पति आकाश का रोल पूरब कोहली निभा रहे हैं। 'आउट ऑफ लव' 22 नवंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा रसिका की झोली में 'मिर्जापुर सीजन 2', 'लूटकेस' और 'ए सूटेबल बॉय' जैसे प्रोजेक्ट भी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss