'थलाइवी' लुक को लेकर यूजर्स ने बनाया कंगना का मजाक, भड़की रंगोली ने दिया ऐसा करारा जवाब

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'थलाइवी' को लेकर सर्खियों में हैं। बता दें कि यह फिल्म पूर्व सीएम जयललिता के जीवन पर आधारित है। इसमें कंगना लीड रोल में हैं। हाल ही फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया। कंगना का सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं है। ऐसे में कंगना की टीम और उनकी बहन रंगोली सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की अपडेट शेयर करती हैं। रंगोली ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर और करीब डेढ़ मिनट का टीजर शेयर किया था। इसके बाद यूजर्स कंगना के लुक को लेकर उनको ट्रोल कर रहे थे। रंगोली ने इन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उन्हें 'समोसा गैंग' बताया है।

 

[MORE_ADVERTISE1] [MORE_ADVERTISE2]

रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'Anyone who has got eyes can see the brilliance of prosthetic work baki samosa gang is there jo din ko raat aur raat ko din kehte hain, they are inconsequential।'



[MORE_ADVERTISE3]'थलाइवी' लुक को लेकर यूजर्स ने बनाया कंगना का मजाक, भड़की रंगोली ने दिया ऐसा करारा जवाब

यूजर्स ने किए थे ऐसे—ऐसे कमेंट्स
कंगना के लुक का मजाक बनाते हुए युजर्स ने कई तरह के कमेंट्स किए थे। एक यूजर ने लिखा,'मेकअप कुछ जमा नहीं। ओरिजिनल नहीं लग रहा है। मैं कंगना का बहुत बड़ा फैन हूं। पता नहीं क्यों, पर लग रहा है कि कहीं मजाक न बन जाए।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,'बिग बॉस की रश्मि देसाई लग रही है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment