लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। आज है 14 नवंबर यानी की 'चिल्ड्रेन्स डे' (Children's day) इस मौके पर बॉलीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) नें अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपडेट की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ऋषि कपूर ने एक वाकया भी शेयर किया हैं। इस तस्वीर को ऋषि कपूर ने लिखा है- ओरिजनल कोका-कोला (Coca Cola) विज्ञापन। बोनी कपूर (Boney Kapoor) , आदित्य कपूर (Aditya Kapoor) , ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) , टूटू शर्मा (Tutu Sharma) और क्यूट अनिल कपूर (Anil Kapoor) फोटो साभार- खालिद मोहम्मद।" इस पोस्ट के जरिए जहां ऋषि कपूर ने कोका-कोला के विज्ञापन को ओरिजनल बताया साथ ही बचपन की यादें भी ताजा कर दीं।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]Original “Coca Cola” advertisement. Boney Kapoor,Aditya Kapoor, Rishi Kapoor,Tutu Sharma and that cute brat Anil Kapoor( photo courtesy Khalid Mohammed) pic.twitter.com/RXIEUxCAlp
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 13, 2019
जैसा कि हम सब जानते हैं कि ऋषि कपूर हमेशा ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं किसी भी मुद्दे पर खुल कर अपना नजरिया रखने में ऋषि कपूर कभी पीछे नहीं रहते हैं। ऋषि कपूर कभी ट्टवीट कर खबरों में बने रहते हैं तो कभी मीडिया को डांटते हुए सुर्खियों में रहते हैं लेकिन आज के दिन ऋषि कपूर की इस पोस्ट को लोग काफी पंसद कर रहे हैं। उनकी ये पोस्ट खूब वायरल भी हो रही है।
[MORE_ADVERTISE3]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss