शूटिंग के दौरान करीना कपूर ने थूक दिया अक्षय कुमार पर, कैमरे में कैद हुई घटना

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) के 100 एपिसोड्स पूरे होने के मौके पर आगामी वीकेंड मेंबॉलीवुड के जाने-माने सितारे और फिल्म 'गुड न्यूज़' ( Good Newwz Movie) के कलाकार अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ), करीना कपूर ( Kareena Kapoor ), दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) इस शो का मजा दोगुना करने पहुंचेंगे। जहां दूसरे सभी एक्टर्स पहले भी इस शो में आ चुके हैं, वहीं करीना पहली बार इस शो में पहुंचेगी। चूंकि करीना पहली बार इस शो में आई थीं तो उन्होंने भी जमकर हंसी का धमाल मचाया।

शूटिंग के दौरान करीना कपूर ने थूक दिया अक्षय कुमार पर, कैमरे में कैद हुई घटना

पर्दे के पीछे की कुछ दिलचस्प बातें बताते हुए अक्षय कुमार ने अपने और करीना के बीच हुई एक मजेदार घटना का जिक्र किया। दरअसल, कपिल ने अक्षय से जानना चाहा कि क्या 'गुड न्यूज़' की शूटिंग के दौरान करीना ने उन‌ पर इतनी बार थूका था कि उन्हें बार-बार अपना मेकअप ठीक करना पड़ा। यह सुनकर करीना को एक झटका लगा, लेकिन अक्षय ने बताया कि फिल्म की मेकिंग के दौरान यह घटना कैमरे में कैद हुई है।

शूटिंग के दौरान करीना कपूर ने थूक दिया अक्षय कुमार पर, कैमरे में कैद हुई घटना

अक्षय ने बताया, 'हां, यह सच है। जब करीना एक सीन कर रही थी जिसमें उन्हें डिलीवरी के समय बेबी को पुश करके बाहर निकालना था, तब वो जोर-जोर से चीख रही थीं जबकि उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि ऐसा करते हुए वह बार-बार मुझ पर थूक रही हैं।' ऐसी ही कुछ और बातें बताते हुए अक्षय ने कहा कि वो अपनी फिल्मों में और ज्यादा मस्ती लाने के लिए नागिन डांस के स्टेप्स भी जोड़ देते थे, जिन्हें वो अपने दोस्तों की शादी में किया करते थे।

उधर कियारा ने भी बताया कि उनके जन्म का नाम आलिया है। उन्होंने ही अपना नाम कियारा रखा। इस शो में आगे कलाकारों ने बताया कि गुड न्यूज़ की शूटिंग के दौरान वह सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ही शूटिंग करते थे और फिर बाकी के पूरे दिन के लिए लोग फ्री हो जाते थे, जिससे उन्हें अपना दिन बेहतर तरीके से प्लान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल जाता था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment