लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस(Nick Jonas) नें अपनी शादी की पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। शादी के दिन वे बेहद खूबूसरत नजर आई थी। प्रिंयका चोपड़ा की शादी की इस तारीख को और खास बनया है रेस्लर और नच बलिए 9 में नजर आयी बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने। जिन्होनें 1 दिसंबर के दिन विवेक सुहाग (vivek Suhag) से शादी की है। दोनों ने 1 दिसंबर को शादी की रस्में निभाई। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। शादी के अटायर में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आए। पर इनकी शादी में सबसे ध्यान देने वाली बात यह थी कि उन दोनों को शादी के गेटअप को देखकर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की याद आ रही थी।

दरअसल, बबीता और विवेक ने शादी में जो ड्रेसेज पहनी हैं वो बिल्कुल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस(Nick Jonas) की शादी की ड्रेसेज जैसी ही हैं। इतना नही सिर्फ ड्रेस के साथ साथ दोनों कपल की शादी की डेट (1 दिसंबर) भी एक ही है। प्रियंका ने अपनी हिंदू शादी में सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ रेड कलर का लहंगा पहना था। माथे पर सजा टीका और हैवी ज्लैवरी में प्रियंका बेहद ही खूबसूरत नजर आईं। तो वहीं बबीता फोगाट ने भी वैसा ही रेड कलर का लहंगा कैरी किया है। इस लुक में बबीता भी काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं निक जोनस ने शादी में गोल्डन शेरवानी पहनी थी। साथ ही उन्होंने ड्रेस की मैंचिग पगड़ी भी टीमअप की। विवेक सुहाग का लुक भी निक जोनस से काफी हद तक मिलता है। बता दें कि बबीता फोगाट और विवेक सुहाग ने अपनी शादी में एक रस्म में थोड़ा फेरबदल किया था उन्होनें अपनी शादी में 7 फेरों की बजाय 8 फेरे लेकर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया। उनकी शादी में परिवार के अलावा कई विदेशी पहलवान भी मेहमान के रूप में शामिल हुए।

2 दिसंबर को यानी आज दोनों ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी ऑग्रेनाइज की है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक नेताओं, देश और विदेश के पहलवानों के आने की उम्मीद है। वहीं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बात करें तो बता दें कि दोनों 1-2 दिसंबर को अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss