लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

#shabaashmithu: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली दोराई राज ( Mitali raj ) के जन्मदिन के मौके पर उनकी बायोपिक 'शाबाश मिठ्ठू' ( shabaash mithu ) का ऐलान हो गया है। इस फिल्म में तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) , मिताली का किरदार अदा करेंगी। इस अनाउंसमेंट के साथ ही तापसी ने मिताली के साथ उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अभनेत्री ने इंस्टाग्राम पर केक कटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे को केक खिलाती नजर आ रही हैं।

जन्मदिन की बधाई देते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे कैप्टन मिताली राज, इस जन्मदिन मुझे नहीं पता मैं आपको क्या गिफ्ट दे सकती हूं, लेकिन एक वादा मैं आपसे करती हूं कि पर्दे पर आप मेरे रूप में खुद को देखकर गर्व महसूस करेंगी । #शाबाश मिठ्ठू।

तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया करेंगे जिन्होंने शाहरुख स्टारर फिल्म रईस का निर्देशन किया था। अगर तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें अगले साल वह 'रश्मि रॉकेट', 'थप्पड़' और 'शाबाश मिठ्ठू' में नजर आने वाली हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss