लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3’ (Dabangg )3आज 20 दिसंबर को रिलीज़ हो चुकी है। सलमान खान की इस फिल्म का इतंजार फैंस काफी समय से कर रहे थे। लेकिन 'दबंग 3’ के लिए आज का शुक्रवार अशुभ पड़ गया है। दरअसल,दिल्ली, यूपी-गाजियाबाद में जगह-जगह CAA (Citizenship amendment act) को लेकर हिंसक प्रदर्शन चल रहा है। जिस वजह से सलमान खान की फिल्म 'दबंग3’ को देखने के लिए सिनेमाघरों तक लोग पहुंच ही नहीं पाए।

ऐसा माना जा रहा था कि पिछले 10दिनों तक CAA प्रोटेस्ट की वजह से कई जगहों पर नाजुक हालत बने रहेंगे। जिसकी वजह से 'दबंग 3’ के शोज पर फर्क पड़ता दिखाई दे रहा है। सिनेमाघरों में अधिकतर खाली नज़र आ रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर सलमान के फैंस चाह कर भी इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे। ऐसा में ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इन हालतों में फिल्म को रिलीज़ करना सलमान खान को मंहगा पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने दिया सबको चुलबुल पांडे बनने का मौका, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ 'दबंग 3' का फिल्टर

वहीं 'दबंग 3’ के शोज की बुंकिग की कुछ तस्वीरें सामाने आई है। जिसमें सारी ही सीटें खाली पड़ी दिखाई दे रही हैं। वहीं कुछ फैंस का कहना कि-सलमान खान हर त्यौहार के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज़ करते हैं लेकिन पिछली बार भी ईद पर उनकी फिल्म नहीं चली थी। वहीं इस बार ऐसा ही हो रहा है। दबंग 3 के लिए सलमान के फैंस दुवाएं कर रहे हैं कि जितना ओपनिंग उन्होंने सोची थी उतनी ही फिल्म करे।

आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा था कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म'दबंग 3’ 25से 30 करोड़ रुपए कमा सकती है। वहीं क्रिटिक्स का तो ये भी मानना था कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर लगभग 40 करोड़ से भी ज्यादा बिजनेस कर सकती है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss