Cannes 2020: हिना खान के बाद उनकी बेटी बनेंगी 2020 कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल का हिस्सा

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

पिछले वर्ष मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ( hina khan ) कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल ( cannes film festival 2020 ) का हिस्सा बनी थीं। अब छोटे पर्दे की पॅापुलर एक्ट्रेस और हिना की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री श‍िवांगी जोशी ( shivangi joshi ) 2020 कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल में हिस्सा लेंगी।

Cannes 2020: हिना खान के बाद उनकी बेटी बनेंगी 2020 कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल का हिस्सा

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल शिवांगी बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं। वह फिल्म 'आवर ओन स्काई' ( over on sky ) में नजर आएंगी। खास बात यह है कि यह फिल्म कान्स के लिए चुनी गई है और इसी सिलसिले में श‍िवांगी भी कान्स में अपने को-एक्टर्स संग भाग ले रही हैं।

Cannes 2020: हिना खान के बाद उनकी बेटी बनेंगी 2020 कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल का हिस्सा

फिल्म में उनके अलावा साउथ एक्ट्रेस असीफा हक और आदित्य खुराना लीड रोल प्ले करेंगे। बता दें आदित्य पहले एक्टर होंगे जो बॉलीवुड डीवाज के साथ रेड कारपेट पर वॉक करेंगे। इस मूवी को मोहम्मद नगमन लतीफ प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Cannes 2020: हिना खान के बाद उनकी बेटी बनेंगी 2020 कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल का हिस्सा

अपने हालिया इंटरव्यू में मो. लतीफ ने शि‍वांगी को इस फिल्म में साइन करने को लेकर बात की और बताया कि मैंने इस फिल्म में श‍िवांगी को इसलिए लिया क्योंकि इस रोल के लिए मुझे उनसे बेहतर और कोई नहीं लगी। मैं पहले ही कई एक्टर्स संग काम कर चुका हूं तो इस बार मैं किसी नए को लेना चाहता था। म्यूजिक कमर्श‍ियल्स और एल्बम्स की बात करें तो शिवांगी इनमें बहुत ज्यादा नजर नहीं आई हैं। इसलिए यह फिल्म उन्हें उनके डेली सोप वाले इमेज से बाहर निकलने में मदद करेगी।'

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment