किसी महल से कम नहीं है शाहरुख खान का बंगला मन्नत, 350 करोड़ से भी ज्यादा है किमत

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (shahrukh khan) का घर मन्नत (mannat) किसी राजमहल से कम नहीं है। मन्नत मुंबई में रहने वाले सुपरस्टार के सबसे पसंदीदा घरों में से एक है।

shah_rukh_khan_mannat_house_3.jpg

200 करोड़ के बंगले ‘मन्‍नत’ को खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (gauri khan) ने डिजाइन किया है। गौरी ने इस घर के हर कोने को बड़े ही आलीशान तरीके से डेकोरेट किया है।

shah_rukh_khan_mannat_house_2.jpg

1920 के दशक में इस घर को बनाया गया था। उस दैरान इसका नाम विला वियना (vila viyna) था।सालों बाद शाहरुख ने इसे खरीद लिया और इस खूबसूरत बंगले को नया नाम दे दिया मन्नत। मन्नत पहले गुजराती मूल के एक पारसी व्यक्ति किकु गांधी का हुआ करता था, जिन्हें शाहरुख खान सिर्फ पड़ोसी के रूप में जानते थे।

shah_rukh_khan_mannat_house.jpg

शाहरुख खान (sahrukh khan) ने इस बंगले को साल 2001 में अपने नाम किया था। 26,328.52 स्क्वायर फीट में फैले विला वियना को 13.32 करोड़ देकर किंग खान ने अपने नाम किया था।लेकिन अब इसकी किमत 350 करोड़ रुपए बताई जाती है।

shah_rukh_khan_mannat_house_1.jpg

बता दें पहले शाहरुख खान इस बंगले को जन्नत नाम देना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे मन्नत नाम दिया। इस घर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। सनी देओल की फिल्म 'नरसिम्हा' का क्लाइमैक्स शूट इसी घर में हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment