लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा Richa Chadda अपनी फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वे अपने प्रोफेशनल वर्क के साथ पॉलिटिकल और पर्यावरण से जुड़े पोस्ट्स भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही उन्होंने एक अजीबोगरीब वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है। उन्होंने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें एक व्हेल मछली को हैरतअंगेज रूप से एक आईफोन को एक महिला को लौटाते हुए देखा जा सकता है।
महिला ने गलती से पानी में गिरा दिया था मोबाइल
बता दें कि ट्विटर प्रोफाइल साइंस गर्ल ने इस वीडियो को शेयर किया हुआ है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'ये वो मोमेंट है जब एक बेलुगा व्हेल ने एक महिला को आईफोन समंदर के अदंर से लौटा दिया क्योंकि इस महिला ने गलती से अपने फोन को पानी में गिरा दिया था। ये घटना नॉर्वे के हैमरफेस्ट हार्बर की है।'
जासूस मछली ने लौटाया आईफोन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा का आईफोन समंदर में गिर गया। वहीं समंदर में मौजूद व्हेल ने बिना समय गंवाए अपने मुंह में इस फोन को लिया और महिला को वापस लौटा दिया। बता दें कि इस बेलुगा व्हेल के बारे में अफवाह है कि ये रुस के नेवल ट्रेनिंग से छूटकर कर आई है। इन व्हेल्स को रुस की जासूस मछली भी कहा जाता है। माना जाता है कि इस ट्रेनिंग में इन व्हेल्स को कैमरा, हथियार और ऐसे ही स्पेशल ऑपरेशन्स की ट्रेनिंग दी जाती है। शायद यही कारण है कि ये व्हेल उस युवती का फोन पानी से निकालने में कामयाब रही। हालांकि इस बात को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है।
बात करें ऋचा चड्ढा के काम की तो पिछले दिनों उनकी फिल्म 'पंगा' रिलीज हुई थी। इसके अलावा वे जल्द ही अमेजॉन प्राइम के शो 'इनसाइड एज' के तीसरे सीजन में नजर आएंगी। वहीं कंगना के साथ अभिनेत्री 'शकीला' की बायोपिक में नजर आएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss