होली के रंग में रंगे दिखे बॉलीवुड स्टार्स, देखें तस्वीरें

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। इस होली भले ही कोरोना ने होली के रंग में भंग डालने की कोशिश की हो मगर इसके बावजूद भी बॉलीवुड सेलेब्स ने एक-दूसरे पर जमकर रंग बरसाएं। कपिल शर्मा ने अपनी टीम के साथ रंग-गुलाल खेला और उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर हाथ में पिचकारी पकड़े हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'हेप्पी होली'।

Baaghi 3 Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर छाया टाइगर का जलवा, 'बागी 3' ने चौथे दिन कमाए 9 करोड़

kapil.jpg

इसी तरह सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाथ में पिचकारी पकड़े हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। कई तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा ने लिखा कि 'रंगीन यादें बनाने के लिए हर पल को सेलिब्रेट करें' और आप सबको होली की शुभकामनाएं।

10_14_145272733neha-kakkar-1.jpg

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी देश गर्ल प्रियंका चोपड़ा के साथ होली खेलते हुई तस्वीर शेयर कर उन्हें थैंक्स कहते हुए लिखा है कि 'कलर मी हेप्पी, होली 2020'। इस बार भी इंडस्ट्री के सितारों खूब मौज-मस्ती के साथ जमकर होली मना रहे है।

देश के इन राज्यों की होली है सबसे खास, जानें वजह

holi-bollywood_170b9d0c72b_original-ratio.jpg

सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस जबरदस्त अंदाज में थिरकती हुई नज़र आई। शिल्पा शेट्टी का टिकटॉक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

holi_nagin_dance_shilpa_shetty.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment