Photos: जब पुलिस की वर्दी में बुलेट दाैड़ाती नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा, दबंग गर्ल को देखने उमड़े लोग

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली।

दबंग स्टाइल के चलते मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली बाॅलीवुड ( Bollywood ) अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में बुलेट दौड़ाती नजर आईं । पुलिस की वर्दी में पहुंची दबंग गर्ल को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों नवलगढ़ में अपनी वेब सीरिज की शूटिंग कर रही हैं। डायरेक्टर रीमा कागती के वेब सीरिज 'फालेन' ( Fallen Web Series ) में सोनाक्षी सिन्हा पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही है। कई दिनों से नवलगढ़ और आस-पास के इलाकों में 'फालेन' की शूटिंग ( Shooting of Fallen ) के दृश्य फिल्माएं जा रहे है। इस वेब सीरिज में सोनाक्षी एक ब्लाइंड मर्डर की पड़ताल कर रही है। सोनाक्षी के साथ साउथ के एक्टर गुलशन देवीशीष और विजय वर्मा भी पुलिस की वर्दी में है। गुरुवार को शूटिंग के दौरान जब वह बुलेट से पहुंची, तो लोग उन्हें देखकर चिल्लाने लगे। शूटिंग देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।

कोरोना के कहर से फिल्मों की शूटिंग हुई कैसिंल , अवॉर्ड शो में आम लोगों को एंट्री देने से भी किया मना

Fallen Web Series

अमेजन प्राइम की सीरिज है 'फालेन'

आपको बता दें कि क्राइम थ्रिलर पर बन रही 'फालेन' अमेजन प्राइम की सीरिज है, जिसका निर्माण एक्सेल मूवीज और टाइगर बेबी फिल्म्स साथ मिल कर कर रहे हैं। इसमें ‘दिया और बाती’ के वरुण खण्डेलवाल भी काम कर रहे हैं। सोनाक्षी इससे वेब प्लेटफार्म पर डिलिटल डेब्यू कर रही है।

Fallen Web Series

गुरुवार को सुबह नवलगढ़ में कोठी रोड़ स्थित एक घर में शूटिंग चल रही थी। सीन के तहत सोनाक्षी बुलेट मोटरसाइकिल चलाते प्रवेश करती है। इसके बाद मर्डर से जुड़े सबूत तलाशती है। इसी दौरान सोनाक्षी को देखकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और उनका नाम लेकर चिल्लाने लगे। इसके निर्माता मनोज शर्मा हैं।

अर्जुन कपूर के साथ शर्माते हुए दिखीं मलाइका अरोड़ा, हाथों में हाथ डालें सड़कों पर घूमते हुए स्पॉट हुआ कपल.. देखें Viral Video



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment