Tiger Shroff Birthday: 78.5 करोड़ के बंगले और लक्जरी कारों का कलेक्शन, कुछ ऐसी है टाइगर श्राॅफ की लक्जरी लाइफ

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बाॅलीवुड एक्टर टाइगर श्राॅफ ( Happy Birthday Tiger Shroff ) आज यानी 2 मार्च को अपना 30वां बर्थडे सेलीब्रेट ( 30th Birthday of Tigar Shroff ) कर रहे हैं। टाइगर श्राॅफ ने वर्ष 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' के साथ बाॅलीवुड में कदम रखा था। अपने एक्शन की बदौलत टाइगर श्राॅफ ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उनकी एक से बढ़कर एक फिल्में आने लगी। वर्ष 2019 में आई फिल्म 'वार' में उनका शानदार एक्शन देखने को मिला था। इससे पहले 'स्टूडेंट्स ऑफ़ दी ईयर 2' में भी वह लीड रोल में नजर आए थे। अब उनकी अगली एक्शन फिल्म 'बागी 3' ( Tiger Shroff Upcoming Movie Baaghi 3 ) 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। चलिए जानते है, बाॅलीवुड एक्टर टाइगर श्राॅफ की लाइफस्टाइल जुड़े कुछ इनट्रस्टिंग फैक्ट्स...

लक्जरी लाइफस्टाइल जीते है टाइगर श्राॅफ ( Tiger Shroff Live Luxury Lifestyle )

लक्जरी लाइफ जीने के शौकीन टाइगर श्राॅफ मुंबई में दो बंगलों के मालिक हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों बंगलों की कीमत करीब 78.5 करोड़ रुपए है। एक बंगला मुंबई के बांद्रा इलाके में है, जिसकी कीमत करीब 22.5 करोड़ रुपए है। वहीं दूसरे एक बंगले की कीमत करीब 56 करोड़ रुपए है। यह बंगला उन्होंने 3 साल पहले ही खरीदा था। साथ ही टाइगर श्राॅफ लक्जरी कार रखने के भी शौकीन है। वह मर्सिडीज बेंच ई 220डी , एसएस जगुआर 10, रेंज रोवर और एक विंटेज कार रखते है, जिनकी कीमत करोड़ों में है।

tigar_shroff_house.jpg

अकेले सोने में लगता है डर

फेमस एक्टर जैकी श्राॅफ और आएशा के बेटे टाइगर श्राॅफ का जन्म 2 मार्च, 1990 में मुंबई शहर में हुआ था। उनकी एक बहन का नाम कृष्णा है। टाइगर फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फीट माने जाते है। एक शो के दौरान टाइगर श्राॅफ ने बताया था कि वह कभी अकेले नहीं सोते। वह घर में अपनी मां के साथ सोते है। यदि वह कभी बाहर जाते है, तो वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ सोते है। उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने हॉरर फिल्में देखी है, तब से वह अकेले में सोने से डरते है।

स्पोर्ट्स छोड़ बाॅलीवुड में की एंट्री

आपको बता दें कि बाॅलीवुड में आने से पहले टाइगर श्राॅफ स्पोर्ट्स खेला करते थे। टाइगर श्राॅफ ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बाॅम्बे से अपनी स्कूलिंग पूरी की। इसके साथ ही टाइगर श्राॅफ मार्शल आर्ट्स में ट्रेंड हैं। उन्हें ताइक्वांडो में मानद पांचवीं डिग्री ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने बाॅलीवुड की दुनिया में एंट्री कर ली। टाइगर 200 करोड़ की बेंगलुरु टाइगर्स फाइट टीम के मालिक भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment