बॉलीवुड की इन फेमस एक्ट्रेस को होना पड़ा था पैसों के लिए मोहताज,गरीबी की जिंदगी जीने को हुई मजबूर

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में जितनी चकाचौंध है उतनी असल जिंदगी में नही है। इस इंडस्ट्री में काम करने वाला बाजीगर वही कहलाता है जो पैसों को सही जगह पर निवेश करके अपनी लिए पूंजी बना लेता है, नही तो बाद में उनकी जिंदगी में होने वाली परेशानियों को देखने तक की नही आता। और फिर ये कलाकार गुमनामी के अधेंरो में कहीं खो जाता है।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला था इन एक्ट्रेस मधुबाला, जीनत अमान और राजश्री जैसी अभिनेत्रियों को। जिन्होनें अपने दौर में नाम पैसा शोहरत वो सब हासिल किया, जो एक स्टार्स करता है लेकिन समय और पैसों का सही जगह सदपयोग ना करने के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आज के समय की एक्ट्रेस बेहद समझदार हैं। वह जानती हैं कि पैसे का इस्तेमाल कैसे करना हैं और भविष्य के लिए कैसे प्लानिंग करनी है. लेकिन पहले की अभिनेत्रियां इतनी ज्यादा समझदार ना होने के चलते अपनी पूरी कमाई घरवालों को दे दिया करती थीं। जिसका नतीजा आप नीचे पढ़ सकते हैं।

मधुबाला
60 वें दशक के दौर में अपनी खूबसूरती से हर दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस मधुबाला नें अपनी एक्टिंग के दम पर नाम,पैसा शोहरत हर कुछ हासिल किया लेकिन उनकी जिंदगी में उतार चढ़ाव बचपन से ही थी। दिल में छेद होने के बाद भी उनके पिता नें उन्हे फिल्म इंडस्ट्री में ढकेल दिया। और 11 भाई बहनों कि जिम्मेदारी को निभाते हुए महज 36 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। मधुबाला को जो भी फिल्मों से पैसे मिलते उसे उनके पिता रईसों की तरह खूब खर्चे किया करते थे जिसका नतीजा यह हुआ कि जब मधुबाला बीमार हुईं, तो उनके पास इलाज तक कराने के लिए पैसे नहीं बचे थे।

सारिका
सारिका 70 से 80 दशक की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक रही है। उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्हें पैसे की परेशानी से जूझना पड़ा था। क्योकि सारिका की कमाई से ही घर चलता था। जिस दौरान वो अपने काम से ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंच रही थी उस दौरान उनके द्वारा कमाई गई सारी रकम उनकी मां रख लिया करती थीं। और बाद में उनकी मां ने ही सारा पैसा हड़प लिया। नतीजा यह हुआ कि उन्हें एक दोस्त के घर रहना पड़ा। इतना पैसा कमाने के बावजूद एक समय उन्हें पैसों की परेशानी से जूझना पड़ा था।

जीनत अमान
80 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक रही जीनत अमान ने भी इस बात को स्वीकारा था और एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी पीढ़ी की हीरोइनों को पैसा संभालना नहीं आया। हमारे परिजनों, शौहर सबने हमारे पैसे का इस्तेमाल किया। आज जब हमें आवश्यता है, तो दूसरों का मुंह ताकना पड़ता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment