लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब उनका एक वीडियो वारयल हो रहा है, जिसमें वह कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को अपने इशारों पर नचा रही हैं। लॉकडाउन के दौरान सपना और सुनील का यह पुराना डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह वीडियो तब का है, जब सपना चौधरी सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज' में पहुंची थीं। इस शो में दोनों ने जमकर मस्ती की थी और अगर सपना किसी शो में जाती हैं तो अपने डांस समा बांध लेती हैं। इस शो में भी सपना चौधरी ने अपने गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' (Teri Ankhya Ka Yo Kajal) पर जबरदस्त डांस किया। वहीं साथ में सुनील ग्रोवर भी उन्हें फोलो करते नजर आ रहे हैं। दोनों का यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss