लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनम आज 35वां जन्मदिन ( Happy Birthday Sonam Kapoor ) मना रही हैं। लॉकडाउन की वजह से वह दिल्ली में अपने पति संग आनंद आहूजा ( Celebrate with her husband ) ही इस बार अपना बर्थडे मना पाएंगी। सोनम कपूर अक्सर अपनी गर्ल गैंग ( Sonam Girl Gang ) के साथ काफी स्पॉट में होती हैं। जिसमें खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) और करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) का नाम भी शामिल हैं। लेकिन आज उनके स्पेशल डे पर हम आपको उनकी सबसे बड़ी दुश्मन के बारें में बताएंगे।
यह भी पढ़ें: https://dai.ly/x7u15zb

निर्देशक संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ) की फिल्म 'सांवरिया' ( Her debut film Sawariya ) से 2007 में सोनम कपूर ने डेब्यू किया था। वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) ने निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ( Farah Khan ) की फिल्म 'ओम शांति ओम' ( Om Shanti Om ) में एक्टर शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) संग एंट्री मारी थी। जहां सोनम की फिल्म बुरी तरह से सिनेमाघरों ( Sonam Film Was Flop) में पीट गई। वहीं दीपिका अपनी डेब्यू फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई। लेकिन इस बात से दोनों को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। इनकी लड़ाई का असली कारण बने एक्टर रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor )। जी हां, फिल्म सांवरिया की शूटिंग के दौरान सोनम और रणबीर ( Ranbir Sonam ) में नजदिकियां बढ़ती चली गईं। लेकिन फिल्म खत्म होते ही रणबीर भी बदलने लगे।

सोनम कपूर की जगह रणबीर अपना दिल दीपिका पादुकोण ( Deepika Ranbir ) को दे बैठे। यह बात सोनम कपूर को बिल्कुल पसंद नहीं आई। जिसके बाद कोई इंवेट हो, प्रेस कॉन्फ्रेस हो, या सोशल मीडिया हो, वह दीपिका पर अपने बयानों से ( Comment on deepika padukone ) हमला करती रहीं। रणबीर के साथ उनकी लड़ाई का एक कारण उनकी पीआर एजेंसी ( Sonam Deepika PR Agency ) को बताया गया। दरअसल, दोनों की ही एक पीआर टीम थी। ऐसे में सोनम को लगने लगा कि वह टीम उनसे ज्यादा दीपिका पर ध्यान दे रही हैं। एक इंटरव्यू में सोनम ने यह भी कहा था कि उनकी पीआर टीम उनके खिलाफ ही गलत खबरों को छपवा रही हैं।
यह भी पढ़ें: https://dai.ly/x7u15zc

सोनम संग दीपिका के शीत युद्ध ( Deepika Sonam cold war ) के बीच रणबीर और दीपिका का भी ब्रेकअप ( Ranbir deepika breakup ) हो गया और रणबीर ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ ( Karina Kaif ) को हाथ थाम लिया। लेकिन जब दोनों ही कलाकार ये 'जवानी है दीवानी' ( Yeh Jawani Hai Diwani ) के लिए साइन किए गए। तो वह एक दोस्त के रिश्तें में बंध गए। इस बात से सोनम को फिर एक नया झटका लगा। उन्होंने दीपिका पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'वह कभी भी अपनी फिल्मों के को-एक्टर संग रिश्तों में नहीं रहीं और ना ही उन्होंने उनके साथ सेक्स किया।'
यह भी पढ़ें: https://dai.ly/x7u15z7
सोनम कपूर को उस वक्त भी बहुत दुख पहुंचा जब रणबीर की बर्थडे पार्टी ( Ranbir Bithday Party ) में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण ( Invited Ex Girlfriend ) को बुलाया गया। सालों बाद भी इन दोनों हसीनाओं के बीच शीत युद्ध जारी है। जबकि दोनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। जहां रणबीर से अलग होने के बाद दीपिका रणवीर सिंह ( Deepika Married to Ranveer Singh ) शादी करके अपना घर बसा चुकी हैं। वहीं सोनम भी बिजनेसमैन आनंद आहूजा ( Sonam Married to Anand Ahuja ) संग शादी कर लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss