लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) की आगामी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena The Kargil Girl) के ओटीटी पर रिलीज को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अब ये अटकलें सही साबित हो गई हैं। जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) की यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। खुद फिल्ममेकर करण जौहर (Karan johar) ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena The Kargil Girl) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।

करण जौहर (Karan Johar) इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,'उसके प्रेरणादायक सफर ने इतिहास रच दिया। ये उसकी कहानी है। 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल', जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर।
वीडियो किया शेयर
जानकारी के साथ करण जौहर ने ट्विटर एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में रियल गुंजन सक्सेना की लाइफ को तस्वीरों के जरिए दिखाया गया है। वीडियो में वॉइस आॅवर जाह्नवी कपूर की है, जो गुंजन सक्सेना की लाइफ के बारे में बता रही हैं। जाह्नवी वीडियो में बता रही हैं कि गुंजन सक्सेना, लखनऊ से है, जिसका एक बहुत बड़ा सपना था। वह बड़ी होकर पायलट बनना चाहती थी, लेकिन जो दुनिया ये सोचती थी कि लड़कियां गाड़ी नहीं चला सकतीं, क्या वो गुंजन को प्लेन उड़ाने देतीं? उस दीवानी को दुनिया की परवाह नहीं थी, बस अपने पापा पर भरोसा था। पापा ही उसे कहते थे कि प्लेन चाहे लड़का उड़ाए या लड़की, उसे पायलट ही कहते हैं।'
नया पोस्टर भी किया जारी
वीडियो के साथ करण जौहर ने फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया है। इस पोस्टर में जाह्नवी कपूर हेलिकॉप्टर उड़ाते नजर आ रही हैं। हालांकि यह नहीं बताया गया कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। पोस्टर पर कमिंग सून लिखा हुआ है।

कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर
बता दें कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री भी काफी प्रभावित हुई है। अब कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं। हाल ही अनुराग कश्यप की फिल्म 'चोक्ड' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। 12 जून को आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss