लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: बिग बॉस 11 (Big Boss 11) के कंटेस्टेंट और टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता (Vikas Gupta) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विकास ने टीवी के कुछ कलाकारों पर गंभीर आरोप (Vikas Alleging Tv Actors) लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी नर्क कर दी गई है। लेकिन अब वह चुप नहीं बैठेंगे और ऐसे लोगों को एक्सपोज़ करेंगे।
दरअसल, विकास गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Vikas Gupta Instagram Video) से एक वीडियो शेयर किया है और उस वीडियो के साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी कैप्शन में लिखा है। विकास वीडियो में कहते हैं, 'मैं इतना भी बुरा नहीं हूं, जितना कि लोग मुझे समझते हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने एक 14-15 साल के बच्चे का वीडियो देखा जो उन्हीं के ऊपर बनाया गया है। वीडियो में बच्चा बोल रहा है कि विकास गुप्ता बहुत ही नीच, बुरा आदमी है। गंदी चीजें करता है। विकास ने कहा कि बच्चे की वीडियो देखने के बाद मुझे लगा कि अगर एक बच्चे के दिमाग में ये सारी चीजें आ सकती हैं तो बाकी लोगों के क्यों नहीं? इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैं किसी को सच नहीं बताऊंगा तो लोग मुझे गलत ही समझेंगे।'
विकास ने कहा इंसान के तौर पर मैं बुरा आदमी नहीं हूं। मैं एक अच्छा आदमी हूं और अच्छी चीजें भी करता हूं। बस यही है मेरी जिंदगी में कुछ लोग गलत आए और अब मैं आपको पिछले कुछ सालों से जो मेरे साथ होता आया है, वो सब बताऊंगा। मैं किसी से अब डरने वाला नहीं हूं। मैं उन सबको एक्सपोज़ करूंगा, जिन्होंने मेरी जिंदगी नर्क बना दी है।
इस वीडियो के साथ ही विकास ने कैप्शन में लिखा, 'कभी पीछे नहीं हटना- जब तक मेरे अंदर कुछ बचा नहीं हो। भले ही मैं अकेला हूं। बुरे लोगों को अब जवाब दिया जाएगा, जो हर रोज़ मेरी ज़िदगी नर्क बनाने पर तुले हैं। मेरे बारे में अफ़वाहें फैलाने से लेकर एक लड़के को मारने के आरोपों तक... बिना आधार के उत्पीड़न से लेकर करियर तबाह करने के के आरोपों तक। मैं इन लोगों के नाम सामने लाऊंगा और अगर ये सच है तो मैं जेल जाने के लायक हूं और अगर ये नहीं है तो क्या?'
इसके बाद विकास गुप्ता ने प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma), शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), पार्थ समथान के नामों के साथ लिखा है कि बाकी कई लोगों के नाम लेना सही नहीं होगा क्योंकि मेरे को बर्बाद करके वो खुद फेमस होना चाहते हैं। उन्होंने आगे लिखा, जो लोग मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं, उनके लिए जरूरी है कि वो भी बेपर्दा हों, ताकि आप कभी किसी और को चोट न पहुंचा सकें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss