लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) आज भी कितने फिट हैं ये किसी से छिपा नहीं है। वो अपनी फिटनेस का (Suniel Shetty fitness) पूरा ख्याल रखते हैं लेकिन यही उनके लिए मुसीबत भी बनी हुई है। सुनील शेट्टी को सभी अन्ना कहकर पुकारते हैं। वो लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं जिसका मुख्य कारण उन्होंने हाल ही में बताया है। सुनील ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने काम मिलने में क्यों दिक्कते (Suniel Shetty not getting roles due to fitness) होती रही हैं।
फिल्म बलवान से ही मुझे एक्शन हीरो के तौर पर जाना जाता था। साथ ही मैं मार्शल आर्ट चैम्पियन 'चक नोरेस' बड़ा फैन रहा (Suniel Shetty fan chuck Norris) हूं। मैंने उनकी तरह कई पंच लगाने की कोशिश की और उसके बाद मैं बिना देखें पंच लगाने लगा। फिल्म मोहरा में भी फाइटिंग सीन के लिए हमने बहुत मेहनत की थी। पंच मारना, विलेन से लड़ना। किस बॉक्सिंग ने मुझे बहुत फायदा (Suniel Shetty Kick Boxing) दी। वहीं सुनील ने अपने रिसेन्ट प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए बताया कि वो कुछ साउथ फिल्मों में (Suniel Shetty recent projects) काम कर रहे हैं। साथ ही वेब सीरीज में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss