लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Bollywood's late actor Sushant Singh Rajput) के सबसे करीबी दोस्तों में से एक महेश शेट्टी (Mahesh Shetty) ने लंबे समय के बाद दिवंगत अभिनेता पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें मांग की गई है कि उनकी मौत के बारे में सच्चाई सामने आनी चाहिए। दिवंगत अभिनेता सुशांत (Sushant Singh Rajput) के साथ कई सालों पहले पवित्र रिश्ता में काम करने वाले महेश अब तक इस मामले में चुप्पी बनाए हुए थे, लेकिन दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति द्वारा शुरू किए गए हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर आंदोलन में शामिल होने के लिए शनिवार को अभिनेता ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट का सहारा लिया।

अभिनेता अपने इंस्टाग्राम पर हाथ जोड़े हुए एक तस्वीर साझ की। उन्होंने लिखा, हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर, हैशटैगबीपॉजिटिव, लेट ट्रूथ विन। महेश लंबे समय तक सुशांत मामले में चुप रहे, यहां तक सोशल मीडिया पर भी। उन्होंने आखिरी बार दिल बेचारा फिल्म के रिलीज होने के एक दिन बाद पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने सुशांत के साथ थ्रोबैक तस्वीर साझा किया और लिखा, मेरा हीरो।

बड़ी तादाद में 'ग्लोबल प्रेयर मीट' से जुड़े लोग
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने पूरे हो चुके हैं। उन्हें याद करते हुए उनके परिवार के सदस्य, प्रशंसक, इंडस्ट्री से जुड़े उनके सहकर्मियों ने शनिवार को उनके लिए आयोजित एक प्रेयर मीट में हिस्सा लिया। अमेरिका में रहने वाली सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके परिवार के लोग बिहार में स्थित अपने घर में सुशांत के लिए प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में श्वेता ने लिखा, 'कृपया अपने हाथ जोड़ने की एक तस्वीर पोस्ट करें और आज के दिन हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर का हिस्सा बनें। हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर हैशटैगवॉरियर्सफॉरएसएसआर हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांत हैशटैगगॉडइजविदअस।'
अभिनेत्री कृति सैनन ने भी अपने हाथ जोड़ने की एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'क्योंकि दुआ मांगना हमेशा ही अच्छा होता है। अपनी दुआ और सकारात्मकता भेज रही हूं। जल्द ही सच्चाई का परचम लहराएं। आज, इस स्वतंत्रता दिवस पर किसी सही चीज व अपने विश्वासों के साथ डटकर खड़े होते हुए आइए हम सभी नकारात्मकता और घृणा से खुद को मुक्त करते हैं।'

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss