Sushant के लिए न्याय की मांग के साथ Kangana Ranaut का बॉलीवुड गैंग पर हमला, कहा- यहां 10वीं फेल पापा की परी टाइप लोग मौजूद

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड को लेकर एक बार फिर घेरा है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद कंगना लगातार बॉलीवुड के मूवी माफिया (Kangana on bollywood mafia) को आड़े हाथों लेती रही हैं। अब कंगना की डिजिटल टीम की तरफ से एक ट्वीट किया गया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड गैंग पर निशाना साधा (Kangana Ranaut slams Bollywood gang) है। कंगना ने कहा कि बॉलीवुड को अंडरवर्ल्ड के लोग चला रहे हैं। यहां 10वीं फेल लोग भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। उनकी बेवकूफी कई बार सामने आ चुकी है। कंगना ने इसके अलावा एक और ट्वीट के जवाब में लिखा कि सुशांत चारों तरफ से ऐसी चीजों से घिरे थे तो फिर वो कैसे बच पाते।

इसके बाद कंगना टीम की तरफ से एक ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत (Kangana team tweet on Sushant Singh Rajput) के लिए किया गया। जर्नलिस्ट अंजना ओम कश्यप ने सुशांत का जनवरी 2020 का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी ...ये भजन गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पर कंगना टीम ने जवाब देते हुए लिखा- बहुत सारी चीजें उसके खिलाफ थी। बिहार का लड़का (Sushant bihar boy) होने के बावजूद उसका अलग तरह का साहस जिसने सितारों के सपने देखें, वो सबकुछ चाहता था और उसने उसे मुमकिन भी किया। उसके बाद असाधारण आईक्यू था, गुड लुक्स थे, वो हिंदू था और उसके साथ राजपूत भी बहुत सारी समस्याएं थी। फिर उसने चापलूसी करने से भी मना कर दिया (Kangana said Sushant was not ready to do chaplusi) था। वो कैसे बचेगा? सवाल ही नहीं उठता।

कंगना के इन दोनों ट्वीट्स पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले कंगना ने भी सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग के कैंपेन में हिस्सा लिया था। कंगना ने भी एक प्लेकार्ड के साथ सुशांत के लिए न्याय की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि सीबीआई जांच होनी चाहिए। हमें सच जानना है। #CBIforSSR



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment