Sushant Singh Rajput के निधन को दो महीने होने पर बहन Shweta Singh Kriti ने रखी ग्लोबल प्रेयर मीट

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। 14 जून को 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने मुंबई बांद्रा ( Sushant Mumbai Bandra House ) में स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ( Sushant's Commit Suicide ) कर ली थी। आज 14 अगस्त है। इसी के साथ सुशांत के देहांत को हुए आज पूरे दो ( Today has been a full two months since Sushant died ) महीने हो चुके हैं। भाई की आत्मा की शांति के लिए बहन श्वेता सिंह कीर्ति ( Shweta Singh Kriti ) ने ग्लोबल प्रेयर मीट ( Global Prayer Meet ) आयोजित किया है। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए इस प्रेयर में हिस्सा लेने की बात कही है।

श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम ( Shweta Singh Kriti Instagram ) पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि "कल सवेरे यानी कि 15 अगस्त को 10 बजे ग्लोबल प्रेयर ( Global Prayer on August 15 at 10 pm ) शुरू की जाएगी। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-"2 महीने हो गए हैं आपने हमें छोड़ दिया है भाई और हम अभी भी सच्चाई जानने के लिए लड़ रहे हैं, यह जानने के लिए कि वास्तव में उस दिन क्या हुआ था। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि कृपया हमें ग्लोबल 24-घंटे आध्यात्मिक और प्रार्थना अवलोकन के लिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ें, ताकि सच्चाई बनी रहे और हमें अपने प्रिय सुशांत के लिए न्याय मिले। #GlobalPrayers4SR #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushantSinghRajput #Godiswithus"।

आपको बता दें श्वेता सिंह कीर्ति ( Sushant Sister Raise Voice For Justice ) सुशांत के लिए लगातार न्याय की मांग कर रही हैं। साथ ही वह पूरे देशवासियों से उनके साथ खड़े होने के लिए गुज़ारिश कर रही हैं। वह सोशल मीडिया ( Shweta Active In Social Media ) पर वह लगातार पोस्ट कर रही हैं। जिसेक बाद से बॉलीवुड की तरफ से भी सुशांत के लिए न्याय दिलाने की आवाज़ उठने लगी है। सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ), वरूण धवन ( Varun Dhawan ), कीर्ति सेनन ( Kriti Sanon ) और सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी अंकिता लोखंड़े ( Ankita Lokhande ) ने सुशांत के लिए सीबीआई जांच ( CBI Investigation for Sushnat Singh Rajput ) और न्याय की मांग के लिए अपील की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment