बिहार पुलिस ने साधु अवतार धारण कर की Sushant Singh Rajput सुसाइड केस की जांच, मदद ना मिलने पर लिया यह फैसला

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। महज 34 साल की उम्र में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Death ) का इस तरह से जाना किसी की भी समझ में नहीं आ रहा है। हर कोई शख्स सुशांत के सुसाइड ( Sushant Singh Rajput Suicide ) के पीछे एक बड़े राज के छुपे होने की बात कह रहा है। वहीं मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) का बिहार पुलिस ( Bihar Police ) संग बुरा रवैया अपनाना हो या फिर बिहार आईपीएस ऑफिसर को क्वारंटीन ( Qurantine Bihar IPS Officer ) करने के बहाने बंद करना हो। मुंबई पुलिस की नियात पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। इन सब बातों के बाद भी बिहार पुलिस बिना किसी सहयोग के अपनी तरफ से कई सबूत जुटाए जिन्हें उन्होंने सीबीआई ( Sushant Singh Suicide handed over to CBI ) को सौंप दिए हैं। लेकिन अब बिहार पुलिस ने किस तरह से यह सबूत जुटाए हैं। उसकी पूरी कहानी भी बाहर चुकी है।

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) बिहार से मुंबई पहुंची पुलिस ने जब देखा मुंबई पुलिस उनकी सहायता नहीं कर रही है। तो उन्होंने साधु अवतार धारण ( Bihar Police took a sage avatar) कर लोगों से पूछताछ करती रही। वहीं साधु भेष में वह रिया चक्रवर्ती ( Rhea Charkaborty ) पर नज़र भी बनाए रखे थे। बिना किसी गाड़ी और पैदल के ही उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की थी। जिसमें बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ( Bihar DGP Gupteshwar Pandey ) ने आपत्ती भी जताई थी। वहीं बिहार वापस जाकर आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी ( Biahr IPS Officer Vinay Tiwari ) ने मुंबई पुलिस के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि "मुंबई पुलिस और बीएमसी उन्हें नहीं बल्कि सुशांत के केस को क्वांरटीन किया हुआ था।"

मो.यासीन ( Bihar Police officer Mohamed Yassin ) जोकि बिहार पुलिस की टीम के एक अधिकारी थे। उन्होंने बताया था कि 'मुंबई में जांच करना बेहद ही मुश्किल हो गया था। उन्होंने बताया कि जब वह मुंबई पहुंचे तो सबसे पहले वह मुंबई बांद्रा पुलिस स्टेशन ( Mumbai Police Statement ) ही गए थे। जहां शुरूआत से इस केस की जांच पड़ताल की जा रही थी। जबू उन्होंने मुंबई पुलिस सुशांत केस में दर्ज हुई एफआईआर और दर्ज बयानों की कॉपी ( Sushant Singh Rajput Case Statement Copy and FIR Copy ) मांगी तो उन्होंने झट से मना कर दिया। जिसे साफ पता लग रहा था कि इस केस में मुंबई पुलिस उनकी सहायता नहीं करना चाहती है। जिसके बाद उन्होंने तय किया कि वह साधु भेष में इस केस की जांच पड़ताल करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment