350 मांझियों के परिवार की मदद करेंगे Sonu Sood, कहा- आज से कोई भूखा नहीं सोएगा

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood ) लॉकडाउन ( Lockdown ) के दौरान से प्रवासियों की मदद करते आ रहे हैं। पहले प्रवासियों को लॉकडाउन में उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम करवाया। फिर जब अनलॉक प्रक्रिया ( Unlock process ) शुरू हुई तो लोगों को रोजगार पाने में मदद की। अब सोनू ने वाराणसी के कश्ती चलाने वाले परिवारों की मदद की ठानी है।

अभिनेता सोनू सूद वाराणसी के 350 मांझियों के परिवार के लिए राशन का इंतजाम करेंगे। सोशल मीडिया पर उनके नाम पोस्ट एक ट्वीट के जवाब में अभिनेता ने लिखा,'वाराणसी घाटों के इन 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा। आज मदद पहुंच जाएगी।' दरअसल एक यूजर ने सोनू के नाम लिखे पोस्ट में वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलाने वाले परिवारों के सामने रोजी—रोटी के संकट के बारे में जानकारी साझा की। इसमें बताया गया कि गंगा नदी में बाढ़ की स्थिति से इन परिवारों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। काशी में 15 से 20 दिन तक इनके बच्चों को भूखे पेट न सोना पढ़ा।'

जयपुर के मनोज की मदद

सोनू सूद ने हाल ही जयपुर के एक एथलीट की मदद की है। मनोज जांगिड़ ( Manoj Jangid ) नाम के इस एथलीट ने पिछले साल आयोजित वॉकिंग रेस में पांचवां स्थान हासिल किया था। इस रेस को जीतने के लिए उसके पास संसाधनों की कमी है। मनोज के पिता बढ़ई का काम करते हैं। इसी के चलते मनोज ने सोनू से मदद मांगी थी। मनोज के अनुसार सोशल मीडिया ( Social Media ) पर अपनी स्थिति बताने के बाद सोनू की टीम की तरफ से सम्पर्क किया गया। इसके बाद उसी दिन खुद सोनू ने फोन कर मदद का भरोसा दिलाया। मदद के रूप में सोनू ने मनोज को रेसिंग शूज और अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाने का वादा किया है।

मदद की लिस्ट हुई लंबी

सोनू सूद ना केवल लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों की मदद कर चुके हैं बल्कि उनसे जो मदद मांग रहा है, उसकी सहायता कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने हरियाणा के एक गांव के बच्चों को आॅनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन पहुंचाए। कई जगहों पर वह मवेशी भी सहायता स्वरूप भिजवा चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment