लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। दक्षिण भारत में ओणम (Onam 2020) का त्योहार बेहद लोकप्रिय है। इस बार ओणम सोमवार, 22 अगस्त से 2 सितंबर तक पूरे 10 दिन मनाया जा रहा है। इसकी मुख्य पूजा (Onam puja) सोमवार, 31 अगस्त को हुई। इस त्योहार को कई बालीबुड़ स्टार भी बड़े चाव से मनाते है। दक्षिण भारत में ओणम का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह उल्लास, उमंग और परंपराओं से भरा हुआ त्योहार है।
Mohanlal, Shilpa Shetty, Nivin Pauly, Priyamani, Malaika Arora, Amrita Raichand, Raiza Wilson और and Kalyani Priyadarshan समेत अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने ओणम उत्सव की तस्वीरें साझा कीं।
साऊथ की सुपरस्टार नयनतारा (South Indian actress, Nayanthara) ने भी हर साल की तरह इस साल भी ओणम का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया है।
मोहनलाल ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा “सभी को हैप्पी ओनम
निविन प्यूल ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ओणम

क्रिस्टेल डिसूजा ने फोटो को साझा करते हुए लिखा, "हमारा जीवन सुंदर रंगों और पूकलम की मीठी खुशबू से भरा हो। सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।"
टोविनो थॉमस ने एक पारिवारिक तस्वीर साझा की
Malaika Arora ने अपने परिवार संग मनाया ओणम,केले के पत्तों पर सबने खाया खाना

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss