लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ( Shusant Singh Rajput Death Case) के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics Control Bureau) की टीम के हाथ रिया चक्रवर्ती ड्रग्स चैटके पूरा डेटा लगा है।
सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ड्रग्स के बारे में बात करने के लिए अपनी मां संध्या के नाम का मोबाइल फोन भी यूज करती थीं। इस मोबाइल फोन से भी कई लोगों से ड्रग्स को लेकर चैट हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक इस मोबाइल फोन का पूरा डेटा NCB की टीम के पास है। बताया जा रहा है कि ED ने जब रिया से फोन मांगा था तो उन्होंने फोन देने से इंकार कर दिया था। लेकिन NCB ने रिया के घर पर छापा मारा था तो वहां के सारे फोन जब्त कर लिए थे।
टीवी एक्ट्रेस का बॉलीवुड पर जोरदार हमला, बोलीं- सुशांत सिंह के लिए न्याय पर चुप क्यों हैं
इस चैट के सामने आने बाद NCB ने अब कई और लोग NCB की रडार पर हैं। एजेंसी का मानना है कि रिया अपनी मां को फोन गुमराह करने के लिए इस्तेमाल कर रही थी। शायद यहीं वजह हैं उसने ED को फोन नहीं दिया।
पति के सुसाइड केस में Rekha पर लगे थे कई गंभीर आरोप, 'डायन और वैम्प' नाम पर किया गया था खूब ट्रोल
बता दें ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला जेल में बंद है। 22 सितंबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में रहना है। रिया की बेल की अपील दो बार खारिज हो चुकी है। जेल में रिया के दिन काफी मुश्किल से कट रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss