Shah Rukh Khan की फिल्म पठान की रिलीज डेट आई सामने, होगी सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लंबे समय बाद फिर से फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि शाहरुख कब फिल्म की शूटिंग करेंगे, कौन सी फिल्म पहले निपटाएंगे इसका कोई अनाउंसमेंट उन्होंने अभी तक नहीं किया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर महीने के लास्ट में वो फिल्म पठान (Pathan) की शूटिंग शुरू कर देंगे। इसकी कहानी क्या होगी, शूटिंग कितने दिन चलेगी इसपर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इसी बीच इसी फिल्म को लेकर एक और नई खबर सामने आ गई है।

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद Rhea Chakraborty के वकील बोले- ड्रग केस में अब इसका कोई मतलब नहीं

दिवाली 2021 पर रिलीज होगी शाहरुख की फिल्म

फिल्म पठान को लेकर इसकी रिलीज डेट की खबरे आ रही हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख की फिल्म पठान की रिलीज डेट मेकर्स ने फाइनल कर दी है। पठान साल 2021 की दीवाली पर रिलीज होगी। यशराज बैनर तले बनने जा रही फिल्म पठान को दीवाली (Diwali) के मौके पर रिलीज करके बड़ा धमाका करने का प्लान किया जा रहा है। आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) और शाहरुख खान इस फिल्म को लेकर कई सारी नई रणनीतियां बना रहे हैं।

शाहरुख करते दिखेंगे एक्शन सीन्स

बता दें कि फिल्म एक एक्शन फिल्म होने वाली हैं। वार डायरेक्टर सिद्धार्थ राज (Siddharth Raj) आनंद द्वारा बनाई जा रही पठान में शाहरुख भरपूर एक्शन सीन्स करते हुए नजर आएंगे। आदित्य चोपड़ा दोस्त शाहरुख के लिए दमदार एक्शन सीन प्लान कर रहे हैं। वहीं ये फिल्म सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक हो सकती है। फिल्म पठान की शूटिंग पहले शाहरुख पूरी करेंगे। उसके बाद अगले साल इस फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी ज्वॉइन करेंगे। शाहरुख फिल्म का पहला शेड्यूल ख्त्म करेंगे जो दो महीने का है।

एंटली की फिल्म में शाहरुख का होगा डबल रोल

इसके अलावा शाहरुख एंटली की फिल्म में भी काम करते हुए नजर आएंगे। जिसमें वो बाप और बेटे दोनों का किरदार खुद ही निभाएंगे। जिसके लिए शाहरुख के लुक पर जमकर मेहनत होनी है। किंग खान एक सीनियर रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं उनका बेटा गैंगस्टर के रोल (Gangster role) में दिखाई देगा। जिसका किरदार भी शाहरुख ही निभाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment