लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने अपनी अपकमिंग मूवी 'अतरंगी रे' ( Atrangi Re Movie ) से शूटिंग का एक सीन शेयर किया है। वीडियो के रूप में शेयर इस सीन में अक्षय ताजमहल के सामने शाहजहां की वेशभूषा में मगन होकर झूमते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि अक्षय ने फिल्म का एक हिस्सा ताज महल में शूट किया है।
'वाह ताज'
अक्षय कुमार ने 'अतरंगी रे' की शूटिंग ताजमहल में भी की है। यहां वह शाहजहां के अवतार में नजर आए। ताजमहल को बैकग्राउण्ड में लेते हुए अक्षय ने डांस किया है। ये वीडियो शेयर कर एक्टर ने लिखा,'वाह ताज।' अक्षय का यह नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। अधिकतर फैंस ने इस वीडियो के कमेंट में दिल शेप इमोजी बनाया है तो कुछ ने फायर का इमोजी यूज किया है।
'शाहजहां नहीं- मिस्टर कुमार हैं ये'
फिल्म की एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) ने भी अक्षय की ऐसी ही एक फोटो शेयर की है। इसके कैप्शन में सारा ने लिखा,' क्योंकि ये इससे ज्यादा अतरंगी नहीं हो सकता है। शाहजहां नहीं- मिस्टर कुमार हैं ये।' इसके बाद सारा ने वरुण धवन के साथ अपकमिंग मूवी 'कुली नं 1' के नए सॉन्ग 'तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करुं' के लॉन्च की सूचना दी। इसके साथ लिखा,'हंसी, मजा और मस्ती का इरादा है, मिर्ची लगाने का पूरा वादा है, मौज भी कम नहीं- काराना ज्यादा है।'
यह भी पढ़ें : 50 साल के हीरो के साथ 19 की एक्ट्रेस के रोमांस पर बोलीं दीया मिर्जा, अजीब बात है...
धनुष भी प्रमुख भूमिका में
बता दें कि 'अतरंगी रे' मूवी की घोषणा इस साल की शुरूआत में की गई थी। फिल्म की शूटिंग बनारस में करने की प्लानिंग थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाई। इसके बाद कोरोना गाइडलाइन के साथ शूट किया गया। इस दौरान सारा ने फिल्म की यूनिट की ज्वॉइन किया। इस मूवी में अभिनेता धनुष भी प्रमुख भूमिका में हैं। आनंद एल राय की इस फिल्म में पहली बार अक्षय और सारा साथ आए हैं। इससे पहले आनंद 'तनु वेड्स मनु' सीरीज की फिल्में और 'रांझणा' बना चुके हैं।
क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी
इस फिल्म को एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी के रूप में पेश किया गया है। सारा कथित तौर पर बिहार की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं और फिल्म में वे धनुष और अक्षय के साथ रोमांटिंक गानों में नजर आएंगी। हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित फिल्म 2021 में रिलीज होगी। फिल्म में निमरत कौर भी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss