लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14 ) अपनी नई-नई रणनीतियों के चलते पहले से ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस समय शो में एक्स कंटेस्टेंट चैलेंजर बनकर घर में आए हुए हैं। इसमें मनु पंजाबी ( Manu Punjabi ) भी शामिल हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि मनु शो से बाहर आ गए हैं। अचानक से घर बाहर हुए मनु की यह खबर सुनकर सभी काफी हैरान और परेशान हैं। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में मनु बीमार पड़ गए थे। जिसके चलते उन्हें अपने शहर जयपुर लौट गए हैं।
यह भी पढ़ें- Birthday Special: अभिनेता Govinda की मां थीं मुस्लिम, शादी करने के बाद बदला था धर्म और नाम
मनु का जयपुर में हो रहा है इलाज
एक पत्रिका के अनुसार मुन को बिग बॉस के घर में पैंक्रियाटिक अटैक ( pancreatitis attack ) आया है। अटैक की वजह से उन्हें काफी दर्द हो रहा था। मनु को पहले शो के डॉक्टर से कंसल्ट कराया गया था। सेहत में सुधार ना होने के कारण शो के मेकर्स को मनु को शो से बाहर निकालने का फैसला लेना पड़ा। इस समय वह जयपुर हैं और वहीं अपना इलाज करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कहने जा रहे हैं कॉमेडियन Kapil Sharma! वेब सीरीज़ के लिए लिया बड़ा फैसला
क्या शो में होगी फिर से मनु पंजाबी की एंट्री?
शो से मनु पंजाबी के बाहर होने के बाद से यह सवाल उठने लगा है कि क्या अब फिर से मनु की वापसी होगी? इस बात को लेकर अभी तक कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। शो के मेकर्स ने भी अभी तक मनु की एंट्री को लेकर कोई बात नहीं कही है। आपको बता दें 'बिग बॉस 14' में मनु का खेल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा था। वह काफी कंटेस्टेंट संग अपने अच्छे रिश्ते बना चुके हैं।
रुबिना दिलैक बनी कप्तान
लास्ट वीकेंड का वार ( Weekend Ka Vaar ) में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। शो में कप्तान का ताज अली गोनी ( Aly Goni ) से लेकर रूबिना को दे दिया गया। जी हां, शो के होस्ट सलमान खान ( Salman Khan ) ने रूबिना को उनकी कप्तानी साबित करने के लिए उन्हें कप्तान बना दिया है। जिसे देख सभी घरवाले काफी हैरान लगे। वहीं एपिसोड में जैस्मिन भसीन ( Jasmin Bhasin ) और रूबिना दिलैक ( Rubina Dilaik ) की जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिली। जिसमें दोनों ने ही दोस्ती खत्म होने की बात कही।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss