लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ देश के किसान पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठकर आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार कृषि कानून बिल को वापस लें। इस बीच किसानों को बॉलीवुड के कुछ स्टार्स का सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, ऐसे भी एक्टर्स हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। ऐसे में किसान उनसे खासा नाराज हैं। नाराजगी के चलते अब किसानों ने बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म की शूटिंग रोक दी है। गुस्साए किसानों का कहना है कि वे देओल परिवार को पंजाब व हरियाणा में शूटिंग नहीं करने देंगे।
बड़ी तादाद में पहुंचे प्रदर्शनकारी
दरअसल, इन दिनों बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म की "लव हॉस्टल" शूटिंग पंजाब के पटियाला में चल रही है। किसानों को जैसे ही इस बारे में पता तो वह बड़ी तादाद में (लगभग 150-200 प्रदर्शनकारी) शूटिंग वाली जगह पहुंचे और उन्होंने शूटिंग को रुकवा दिया। प्रदर्शनकारी किसानों ने फिल्म क्रू को शूटिंग स्थल से वापस जाने को कह दिया। हालांकि उस वक्त बॉबी वहां मौजूद नहीं थे।
हेमा मालिनी ने विदेशी हस्तियों पर साधा निशाना
इस पूरे वाक्ये में देओल परिवार से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि इससे पहले हेमा मालिनी (Hema Malini) ने रिहाना (Rihanna) व बाकी हस्तियों के किसानों के समर्थन में किए गए ट्वीट पर अपनी प्रितिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि ये लोग ऐसा करके किसे खुश करना चाहते हैं। हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लिखा, मैं तो हैरान हूं भारत जैसे खूबसूरत देश के बारे में ये लोग ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं। आंतरिक मामलों पर बोल रहे हैं। मैं सोचती हूं कि ये लोग ऐसा कर के क्या हासिल करना चाहते हैं। किसे खुश करना चाहते हैं। वहीं, अभिनेता और गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी दिओल ने किसान समर्थन में कुछ नहीं कहा, जिससे भी किसान खासा नाराज हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss