लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्मी दुनियां में आते ही आपको नाम, शोहरत, पहचान, पॉवर, पैसा सब कुछ मिल जाता हैं। लेकिन सब कुछ होने के बाद भी दिल में एक कसक हमेशा रहती है और उसके पूरे होते ही मानों सब कुछ मिल गया ऐसा लगता है और वो है एक सच्चे हमसफर की। बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी है जिन्होंने अपने सच्चा हमसफर उस शख्स में देखा जो या तो पहले से ही शादीशुद था या फिर पहले भी शादी कर चुका था। लेकिन इन एक्ट्रेसेस ने इन सारी बातों को परे रख उन्हें अपना जीवन साथी बनाया और उनकी दूसरी पत्नी बन कर उनके साथ घर बसा चुकि है और खुशी खुशी अपनी जिंदगी जी रही हैं। तो नजर डालते है उन हस्तियों पर जो दूसरी बीवी बन कर भी काफी खुश है।
करीना कपूर
बात करें बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर की तो वह सैफ अली खान की दूसरी बीवी है। सैफ अली खान ने अपनी उम्र से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी करली थी। तो वही शादी के 13 साल बाद इन दोनों का रिश्ता टूट गया और फिर करीना ने सैफ से दूसरी शादी कर ली और उनके दो बेटे भी हैं।

नीलम कोठारी
बात करें अभिनेता समीर सोनी की तो उनकी पहली शादी राजलक्ष्मी खानवलकर के साथ हुई थी। जो शादी के छः महीने तक ही टिक सकी। फिर उनकी दूसरी शादी अभिनेत्री नीलम कोठारी से हुई। इन दोनों ने अपनी शादी 24 जनवरी 2011 में रचाई थी।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
वहीं पोर्नोग्राफ़ी केस में मशहूर बिजनेस मैन राज कुंद्रा की तो इनकी पहली शादी कविता से हुई थी। कहा जाता है कि जब वो प्रग्नेंट थी, तब राज कुंद्रा ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था। वहीं जिस दिन उनकी बेटी ने जन्म लिया था उसी दिन उन्होंने अपने वकील से कविता को तलाक का नोटिस भिजवाया और मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी संग अपनी दूसरी शादी रचा ली। शिल्पा और राज का एक बेटा भी है।

लारा दत्ता
बॉलीवुड एक्ट्रेसे व पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने देश के लिए पहला ग्रैंड स्लेम जितने वाले टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी कर वह उनकी दूसरी बीबी बनी हैं। महेश ने अपनी पहली शादी स्वेता जयशंकर से की थी। लेकिन किसी रीजन से यह शादी जल्द ही टूट गयी और फिर महेश ने लारा के साथ अपनी दूसरी शादी रचाई।

रवीना टंडन
फ़िल्म अभिनेत्री रवीना टंडन भी अनिल थडानी की दूसरी बीवी हैं। कहा जाता है कि रवीना ने अक्षय से अलग होने के बाद ही 2003 में फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर के साथ डेटिंग शुरू कर दी था, जो कि तलाक शुदा थे और 2004 में उनके साथ शादी रचा ली थी।

'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी
बॉलीवुड में 'ड्रीम गर्ल' के नाम से मशहूर हेमा मालिनी भी ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी है। हालांकि दोनों को यह शादी धर्म बदलकर करनी पड़ी थी, जिसका कारण था धर्मेन्द्र का पहले से ही शादीशुदा होना।लेकिन हेमा मालिनी की शादी में बाकियों की शादी से अलग ट्विस्ट एंड टर्न था क्योंकि धर्मेन्द्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक लिए बगैर ही हेमा से शादी की थी।

जूही चावला
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी ।जय मेहता पहले से ही शादीशुदा थे मगर पत्नी की मौत के बाद ही उनकी नजदीकियां जूही के साथ बढ़ी और जय मेहता ने 1995 में जूही चावला से दूसरी शादी कर ली।

रानी मुखर्जी
फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी के चक्कर में पड़ कर अपनी पहले पत्नी पायल मल्होत्रा को तलाक दे दिया था और बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी जी से शादी कर ली थी। आपको बता दें कि फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की पहली पत्नी उनकी बचपन की दोस्त भी थी।

करिश्मा कपूर
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी उन ही अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने तलाकशुदा आदमी से शादी की थी। करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की थी हालांकि, अब करिश्मा तलाकशुदा है और आज करिश्मा संजय के बिना अपने बच्चों के साथ रह रही, वहीं करिश्मा के एक्स-हसबैंड संजय प्रिया सचदेव से शादी कर अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss