लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। वैजयंती माला हिंदी सिनेमा जगत की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। वैजयंती माला वो अभिनेत्री हैं जिन्होंने सबसे पहले हिंदी सिनेमा जगत और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर सफलता को गले लगाया था। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वैजयंती माला एक ऐसी अदाकारा हैं। जिनमें हुनर की कोई कमी नहीं है। एक्टिंग, उनका डांस सभी लाजवाब है। वहीं फिल्मों में अगर आज अभिनेत्रियों के डांस को इतनी अहमियत मिलती है। उसके पीछे की वजह भी वैजयंती माला ही हैं। आज वैजयंती माला का जन्मदिन है। चलिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।

मद्रास में जन्मीं पहली सुपरस्टार
खूबसूरत अदाकारा वैजयंती माला का जन्म 13 अगस्त, 1936 में मद्रास में हुआ था। उनके पिता का नाम एम.डी.रमन और मां का नाम वसुंधरा देवी था। वैजयंती माला की मां भी मशूहर अभिनेत्री थीं। ऐसे में जब वैजयंती माला का जन्म हुआ तो उन्हें फिल्मों में करियर बनाने के मां की ओर से खूब सपोर्ट मिला। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन महज 13 साल की उम्र में वैजयंती माला ने एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म तमिल थी। जिसका नाम वड़कई है। फिल्म 1951 में उन्होंने फिल्म बहार से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा।

फिल्म फेयर अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
वैजयंती माला वो अभिनेत्री हैं जिन्होंने शानदार फिल्में कर सुपरस्टार का दर्जा अपने नाम किया था और यही वो पहली एक्ट्रेस हैं। जिन्हें सुपरस्टार के नाम से हिंदी सिनेमा में जाना जाता था। फिल्म बहार के बाद वैजयंती माला ने 1957 में फिल्म देवदास में काम किया। फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर के पुरस्कार से नवाज़ा गया था।
जिसके बाद उनके फिल्मी करियर और भी तेजी से चलने लगा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बने रहने के लिए वैजयंती माला ने हिंदी भी सीखी। उन्होने संगम, साधना, सूरज, मधुमती, गंगा जमुना जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर दर्शकों को अपनाया बना है।
यह भी पढ़ें- बेटे के नाम पर ट्रोल हो रहीं करीना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मुझे मेडिटेशन शुरू करना पड़ेगा'

दिग्गज अभिनेताओं संग जुड़ा एक्ट्रेस का नाम
सिनेमा जगत में अभिनेत्री और अभिनेता के अफेयर के किस्से आम हैं। अक्सर साथ में काम करते हुए एक्टर-एर्क्टस को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। उस जमाने में वैजयंती माला और दिलीप कुमार की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था। दिलीप कुमार संग वैजयंती माला ने नया दौर, 'पैगाम', 'लीडर' जैसी शानदार फिल्में की हैं। काम करते-करते दिलीप कुमार और वैजयंती माला का नाम साथ में जुड़ने लगा।
दिलीप कुमार के बाद अभिनेता राज कपूर संग वैजयंती माला के अफेयर की खबरें सामने आईं। इस बात की भनक जब राज कपूर की पत्नी को लगी तो उन्होंने इन खबरों से साफ मना कर दिया था। फिल्म 'संगम' के बाद राज कपूर और वैजयंती माला ने एक-दूसरे से दूरी बना ली और सुपरहिट जोड़ी टूट गई।
यह भी पढ़ें- मां श्रीदेवी के बर्थडे पर जान्हवी ने शेयर की पुरानी तस्वीर, बेटी का हाथ थामे वायरल हुआ वीडियो

इलाज कर रहे डॉक्टर पर आया दिल
बेशक वैजयंती माला का नाम कई दिग्गज अभिनेताओं संग जुड़ता रहा हो, लेकिन उनकी लव स्टोरी बड़ी ही दिलचस्प है। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि एक बार वैजयंती माला को निमोनिया हो गया। वो अपना इलाज कराने के लिए डॉ.चमनलाल बाली के पास गईं और उन्हीं से अपना इलाज कराने लगीं। इलाज के दौरान दोनों की मुलाकातें होने लगी और ऐसे ही डॉक्टर और मरीज का रिश्ता प्यार में बदल गया। 10 मार्च 1968 को वैजयंती माला ने डॉ.चमनलाल बाली से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss