भारत की इस एक्ट्रेस को पाकिस्तानी पीएम ने दिया था धोखा, शादी करने से कर दिया था इंकार

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली: ये तो सब जानते हैं कि पाकिस्तान के मौजुदा पीएम इमरान खान, पाक किक्रेट टीम के खिलाड़ी और कप्तान रह चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अपने खेल करियर के दौरान वो बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस को धोखा भी दे चुके हैं प्यार में उनका दिल तोड़ चुके हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अपने जामने की टॉप एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) थीं। आइये जानते हैं इमरान और जीनत अमान की जिंदगी से जुड़े इस किस्से के बारे में।

जहां बेहद खूबसूरत जीनत अमान ने अपने बोल्ड अवतार से फिल्मी दुनिया में आग लगा दी। भारत में जीनत का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था। वहीं, ये वो दौर भी था जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इमरान खान के रूप नया कप्तान मिला था। लंबे-चौड़े आकर्षक इमरान खान पर लड़कियां मरतीं थीं। पाक टीम के भारत दौर पर पहली बार इमरान और जीनत एक-दूसरे से रूबरू हुए और यहीं प्रेम कहानी शुरू हो गई।

पत्नी ने खोले प्रेम कहानी के राज
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने अपनी किताब में बिना जीनत का नाम लिए उनकी और इमरान की प्रेमकहानी के बारे में बताया है। जिसके मुताबिक, मुंबई की पार्टियों में मिलना प्यार में बदल गया। इमरान को जीनत का बोल्ड अंदाज बेहद पसंद था। सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया में इस रिलेशनशिप को लेकर चर्चे थे। जीनत और इमरान की कई मुलाकातें लंदन में हुईं। इसी दौर में इमरान ने कई भारतीय ब्रांड्स के साथ विज्ञापन करार किए। ऐसे में वो अक्सर ऐड शूट के लिए भारत भी आते थे।

जीनत ने कहा ये सब पुरानी बातें
इन सारी बातों के बाद जीनत और इमरान अलग हो गए। जीनत ने 1985 में मजहर खान से शादी कर ली। इसके बाद इमरान ने पहले जेमाइमा गोल्डस्मिथ से, इसके बाद रेहम खान से, इसके बाद तीसरी शादी बुशरा मानेका से की। वहीं, जीनत एक बार पाकिस्तान में एक इवेंट में पहुंची थीं। यहां पर उनसे इमरान खान से अफेयर का सवाल पूछा गया था। तो उन्होंने कहा था कि अब हमारे बच्चे बड़े हो चुके हैं, अब इन बातों का कोई मतलब नहीं। अब ये बातें पुरानी हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: जब आराध्या ने रणबीर कपूर को पापा समझकर लगा लिया था गले, ऐसा था अभिषेक बच्चन का रिएक्शन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment