लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Pulwama हमले के बाद से लगातार बॅालीवुड स्टार्स India-Pakistan के बीच चल रहे तनाव पर अपने बयान दे रहे हैं। इन दिनों बी-टाउन स्टार Rishi Kapoor न्यूयॅार्क में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। इसी बीच स्टार का भी इस तनाव भरे माहौल में एक बयान सामने आया है।

Agree with @arunjaitley If Pakistan truly wants to root out terrorism as they say so,they should join hands with India to do so. We and you have nothing against our respective civilians. If Imran cannot, Pakistan Army or ISI should do it. Think!
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 10, 2019
ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं अरुण जेटली की बात से पूरी तरह सहमत हूं। अगर पाकिस्तान को आतंकवाद जड़ से मिटाना है तो भारत से हाथ मिला ले। हमारे देशवासी और उनके देशवासियों के बीच कोई आपसी बेर नहीं है। अगर इमरान खान ऐसा नहीं कर सकते तो कम से कम पाकिस्तान की सेना और ISI को ये करना चाहिए। इसपर जरुर सोचो!'

गौरतलब है की ऋषि कपूर मार्च के अंत तक वापस भारत लौट आएंगे। इस बात की जानकारी खुद उनकी पत्नी एक्ट्रेस नीतू कपूर ने दी है।

इसी के साथ खबरें हैं की ऋषि वापस लौटते ही सबसे पहले रणबीर कपूर की शादी करवाना चाहते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss