लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही अपनी ऑटोबायोग्राफी 'Lessons Life Taught Me Unknowingly' लॉन्च की। इस इवेंट में अनुपम ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि उन्हें पहली सैलरी 10 हजार रुपए मिली थी। एक्टर ने बताया,'मुझे मेरी पहली सैलरी 10 हजार रुपये मिली। अशोक पंजाबी ने मुझे पैसे दिए थे। उन्होंने मुझसे कहा ये तेरा साइनिंग अमाउंट है। मैंने पूछा 10 मतलब तो उन्होंने कहा कि 10 हजार रुपये कैश।'
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]Why is Anupam Kher silent today on demonitization anniversary. Nation wants to know?
— Doctorpulse (@Pulsedoctor1) November 8, 2019
आगे उन्होंने बताया,'मैं वो पैसे लेकर लिंकिंग रोड पर आया तो मुझे लगा कि पूरी दुनिया मुझे देख रही है। मुझे लगा सभी को पता है मेरी पॉकेट में 10 हजार रुपये हैं। सभी मुझसे मेरे 10 हजार रुपये छीन लेंगे।' इसके बाद अनुपम ने अपने भाई राजू को कॉल किया। उन्होंने कहा, 'मेरा भाई उस समय टिन फैक्ट्री में काम करता था। मैं पब्लिक बूथ पर गया और अपने भाई को फोन किया। जैसे ही मैंने बात करना शुरू किया तो एक आदमी बाहर खड़ा हो गया। मुझे लगा कि ये मुझे मारेगा और मेरे पैसे छीन ले जाएगा।'
[MORE_ADVERTISE3]
From SARAANSH to Lessons Life Taught Me Unknowingly. The never ending journey of Anupam Kher !!! 🌈🌈🌈 pic.twitter.com/3rTyKTtUPk
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) November 8, 2019
इसके बाद वे एक होटल में खाना खाने गए। अनुपम ने कहा,' मैंने सोचा था कि खूब खाएंगे और सारे पैसे खर्च करेंगे। हमने बहुत सारा खाना मंगाया लेकिन मैं बहुत निराश हुआ क्योंकि बिल आया केवल 894 रुपये का। वो 10 हजार खर्च ही नहीं हो रहे थे।' साथ ही उन्होंने कहा, 'भगवान की कृपा से आज मैं काफी कमा रहा हूं। लेकिन उस समय वो 10 हजार की वैल्यू ही अलग थी। मैंने उसके बाद कई फिल्में साइन की और पैसे कमाने लगा। अशोक पंजाबी ने मुझसे कहा कि तुम एक बंगला खरीद लो। मैंने फिर 35 लाख का बंगला खरीद लिया| किसी से 25 लाख रुपये 3 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए। पूरी जिंदगी ब्याज ही देता रहा, असल तक तो पहुंचा ही नहीं। बात यहां तक आ गई थी कि मैं लगभग बैंकरप्ट हो गया। लेकिन फैलियर का डर नहीं है तो इंसान कुछ भी कर सकता है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss