लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तहलका मचाने के बाद गेंदबाज मार्क वुड का कहना है कि उन्हें अब महसूस हो रहा है कि वह इंग्लिश खिलाड़ी है. सेंट लूसिया में खेल जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे वुड ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए. वह पहली बार पांच विकेट के क्लब में शामिल हुए. चोट से प्रभावित करियर में लंबे समय बाद वुड को इंग्लिश टीम में शामिल किया गया. वुड को चोटिल ओली स्टोन की जगह मौका दिया था. जिसको उन्होंने भुनाया भी बखूबी. पहली बार पांच विकेट के क्लब के शामिल होने के बाद वुड ने कहा कि यह वह दिन हैं, जिसे वह कभी नहीं भुला सकते. वुड ने कहा कि चोट, विश्वास और आत्मविश्वास के साथ उनके काफी बुरे दिन थे. लेकिन अब जब वह पीछे देखेंगे तो इस मैच के रूप में उनके पास कुछ अच्छी यादें होंगी. वुड ने कहा कि मैंने अपने दिमाग में सोचा कि मैं इंग्लैंड का खिलाड़ी हूं और इसे दिखा नहीं पाया. लेकिन आज दिखा दिया कि मैं एक इंग्लिश खिलाड़ी हूं. वुड ने नौ माह बाद टीम में वापसी की है. वुड ने मोइन अली के साथ वेस्टइंडीज की पहली पारी को 154 रन पर समेट के रख दिया.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss