लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड एक्ट्रेस सिल्क स्मिता ( Silk Smitha ) की जिंदगी के कई राज ऐसे हैं जो आज भी अनसुलझे हैं। उनका जन्म 2 दिसबंर 1960 को हुआ। सिल्क का असली नाम विजयलक्ष्मी था, जो आंध्र प्रदेश में जन्मी थीं। स्मिता साउथ इंडस्ट्री में सेक्सी साइरन के नाम से ही जाना जाता है। एक्ट्रेस ने चार सालों में करीब 200 फिल्में की लेकिन उन्हें हमेशा इस बात का अफसोस रहता था कि उन्हें ग्लैमरस रोल ही दिए जाते थे। वह इस इमेज से बाहर निकलना चाहती थी, लेकिन चाहकर भी वह इससे बाहर नहीं आ पाती।

साल 2011 में बनी हिन्दी फिल्म 'डर्टी पिक्चर' ने सिल्क स्मिता की जिंदगी से प्रेरित थी। उस दौर में किसी भी फिल्म को केवल तभी खरीदा जाता था जब उसमें सिल्क स्मिता का एक गाना होता था। इतने मशहूर होने के बावजूद स्मिता ने अपनी जिंदगी से हार मान ली थी। हालांकि कोई नहीं जानता कि ऐसा क्या हुआ जो उन्हें सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा। स्मिता के जाने से सभी लोग परेशान थे, लेकिन उनके खास दोस्त रविचंद्रन को एक चीज का अफसोस आज भी है।

स्मिता ने मरने से पहले कई बार रविचंद्रन को फोन किया था। लेकिन वह उस समय शूटिंग में बिजी थे इसलिए उनका फोन नहीं देख पाए, बाद में खराब नेटवर्क के चलते वह स्मिता को फोन नहीं कर पाए। अगले ही दिन रवि को खबर मिली की स्मिता ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने बताया कि मुझे आज भी ऐसा लगता है अगर मैंने उस समय उनका फोन उठा लिया होता तो आज स्मिता हम सभी के साथ होतीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss